अंश को जूते-चप्पल से मारेगा पराग कोठरी, शो में होगा ये हाई वोल्टेज ड्रामा...

अनुपमा को हराकर पराग बहुत खुश हो जाएगा. परिवार के लोगों के साथ वो अनुपमा की हार का जश्न मनाने वाला है.
प्रार्थना लीला को अनुपमा के पास जाने के लिए कहेगी. प्रार्थना के कहने पर लीला उसे अकेली छोड़कर चली जाएगी.
प्रार्थना को चोट लगने वाली है. अनुपमा प्रार्थना के गिरते घबरा जाएगी. वही परिवार के लोगों के बीच भी हंगामा मच जाएगा.
प्रार्थना की हालत देखकर पराग का खून खौलने वाला है. पराग परिवार के सामने पहले अनुपमा पर भड़केगा.
ऐसे में पराग का गुस्सा अंश पर फूटने वाला है. गुस्से में अंश पर अपनी चप्पल फेंकना शुरू कर देगा.
पराग की बातें सुनकर अनुपमा का दिमाग खराब हो जाएगा. अनुपमा दावा करेगी कि पराग को अपने दामाद के बारे में ऐसी घटिया बातें नहीं करनी चाहिए.
पराग और वसुंधरा दोनों ही अनुपमा पर भड़कने वाले हैं. पराग कि उसने प्रार्थना को अनुपमा के साथ भेजकर ही गलती कर दी.
ऐसे में भारती को यकीन हो जाएगा कि रजनी गलत नहीं है. चॉल को तोड़ते समय भारती रजनी का साथ देगी.