सीरियल में आप देखेंगे कि, अनुपमा प्रार्थना की गोद भराई में जाने वाली है. प्रार्थना की गोद भराई में की बार फिर से अनुपमा जलील होने वाली है.
पराग का परिवार अनुपमा के हाथ धोकर पीछे पड़ जाएगा. रजनी के कहने पर वरुण भात के पीछे पड़ने वाला है.
भारती वरुण के जाल में फंस जाएगी. जल्द ही रजनी की वजह से वरुण और भारती की लव स्टोरी शुरू होने वाली है.
रजनी चॉल को तोड़ने के लिए नोटिस भिजवाने वाली है. नोटिस मिलते ही अनुपमा की सहेलियां और चॉल के लोग बहुत परेशान होने वाली हैं.
अनुपमा चॉल में एक कुकिंग शो शुरू करने वाली है. अनुपमा जमाने को अपने हाथ का जादू दिखाने वाली है. ऐसा होते ही डांस रानीज और भी फेमस हो जाएंगी.
ख्याति को पता चलेगा कि पराग और रजनी एक दूसरे के एक्स है. ये खुलासा होते ही पराग की खटिया खड़ी हो जाएगी.
अनुपमा के कुकिंग शो की वजह से गौतम का प्लान फेल होने वाला है, दावा किया इस कुकिंग शो की वजह से अनुपमा की चॉल मुंबई में बहुत फेमस होने वाली है.
प्रेम राही को बचाने की कोशिश करेगी. ये बात जैसे ही परिवार को पता लगेगी वैसे ही वसुंधरा राही की पढ़ाई पर बैन लगाने की कोशिश करेगी.
टीचर की वजह से राही और प्रेम के रिश्ते में दरार आने वाली है. वही इस रिश्ते के टूटते वसुंधरा जहां जश्न मनाएगी. वही माही भी इन दोनों के बीच लगी आग में घी डालेगी.