Anupama 15 August Update: टीवी सीरियल 'अनुपमा' स्टार प्लस का हिट शो है, जिसमें रोज एक नया ड्रामा जरूर देखने के लिए मिलता है। इस सीरियल में एक साथ कई सारे ट्रैक चल रहे हैं। एक तरफ कपाड़िया हाउस में रोमिल का ड्रामा शुरू हो गया है तो वहीं अधिक-पाखी की टेंशन भी अनुपमा को मिल गई है।
दूसरी तरफ शाह हाउस में भी डिंपल ने बवाल मचाया हुआ है। रुपाली गांगुली (rupali Ganguly) और गौरव खन्ना स्टारर इस सीरियल के बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि रोमिल अनुपमा के सामने अपना दुख जाहिर करता है। इस दौरान वह अधिक के डबल फेस का हिंट भी दे देता है। अब कहानी में नया ड्रामा होगा।
टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में देखने के लिए मिलेगा कि अनुपमा को पाखी की टेंशन होती है और इस बारे में वह अनुज से बात करती है।
अनुपमा बताती है कि एक लड़की को हमेशा ही ये सिखाया जाता है कि मायके की बात ससुराल और ससुराल की बात मायके में नहीं बतानी है।
पाखी कितनी भी मॉर्डन हो, लेकिन वो भी यही कर रही है। अगर कुछ गलत हो रहा है, तो हमें रोकना है। इसके बाद दोनों ही अपने दोस्तों से मिलने निकल जाते हैं।
सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा कि किंजल डिंपल को दो थप्पड़ मारने की धमकी दे देती है। शाह हाउस में किंजल किचन एरिया में काम करती है, तभी डिंपल आकर उससे बदतमीजी करती है।
किंजल डिंपल का चिल्लाना बर्दाश्त नहीं करती और बोलती है कि मां ने तुम्हें एक थप्पड़ मारा है। मैं दो मारूंगी और सारा सामान उठाकर भी किचन के बाहर फैंक दूंगी।
डिंपल किंजल की बातों का जवाब नहीं दे पाती। किंजल डिंपल को समझाती भी है कि अगर समर तुम्हारा पति है तो किसी का बेटा, भाई और देवर भी है।
'अनुपमा' में आगे देखने के लिए डिंपल घर में काफी सारा सामान खरीदती है। इसी वजज से समर भड़क जाता है। समर डिंपल को गुस्से में कहता है कि उसने इतना सारा सामान क्यों खरीदा है।
अगर वह ऐसे पैसे खर्च करती रहेगी, तो कुछ दिनों में पेट्रोल तक के पैसे नहीं होंगे। समर डिंपल पर आरोप लगाता है कि उसकी वजह से घर का बंटवारा हुआ। उसने ही पहले बंटवारे की बात की।