Anupama 15 August Update: टीवी सीरियल 'अनुपमा' स्टार प्लस का हिट शो है, जिसमें रोज एक नया ड्रामा जरूर देखने के लिए मिलता है। इस सीरियल में एक साथ कई सारे ट्रैक चल रहे हैं। एक तरफ कपाड़िया हाउस में रोमिल का ड्रामा शुरू हो गया है तो वहीं अधिक-पाखी की टेंशन भी अनुपमा को मिल गई है।