Anupama 14th May : टीवी शो अनुपमा में मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आने वाला है। शो की स्टोरीलाइन इस समय अनुपमा के इर्द-गिर्द घूम रही है। अनुपमा ने अपने रिश्तों की जिम्मेदारियों को छोड़कर सपनों की तरफ कदम बढ़ाया है।
आज के एपिसोड की शुरुआत मालती देवी और अनुपमा के साथ होती है। मालती देवी अनुपमा से कहती हैं कि तुम्हें अपने डांस से मुझे 5 मिनट में इंप्रेस करना होगा।
नकुल गुरु मां से कहता है कि 5 मिनट में कोई कैसे डांस परफॉर्म कर सकता है। मालती कहती हैं यही है अनुपमा की परीक्षा।
अनुपमा तुझे सब है पता गाने पर डांस करती हैं। अनुपमा के डांस से मालती बहुत प्रभावित होती है और अमेरिका जाने का मौका देती है। अनुपमा को मालती की बातों पर यकीन नहीं होता है।
वो मालती से पूछती है कि आप सच कह रही हैं क्योंकि अनुपमा ने सिर्फ एक ही सपना देखा था। अमेरिका की डांस एकडेमी में डांस सीखना। उसका वो सपना आज पूरा हो गया है।
मालती उसे कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए देती हैं। तभी बा का फोन आता है। अनुपमा परिवार की जिम्मेदारियों को नहीं सपनों को चुनती हैं।
वो कहती हैं मैंने जिंदगी भर अपनी जिम्मेदारियों को चुना है। मालती अनुपमा के इस फैसले से बेहद खुश होती है। अनुपमा ये खुशखबरी अपनी मां कांता और शाह परिवार को देती हैं।
पाखी अनुपमा को क्राउन पहनाती हैं। पूरा परिवार अनुपमा की खुशी को सेलिब्रेट करता है। अनुपमा को यकीन नहीं होता है कि उसे अपने सपनों को दोबारा पूरा करने का मौका मिल रहा है। तभी समर बताता है कि अनुज माया और छोटी के साथ वापस आ रहा है।
अनुज और माया के आने से क्या अनुपमा छोड़ देगी अपना सपना। शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा किसी के लिए भी अपने सपनों को नहीं छोड़ने का फैसला करती हैं।