सीरियल अनुपमा की कहानी अब दिलचस्प मोड़ पर पहुंच चुकी है.
पराग और वसुंधरा मिलकर ख्याति और माही की पोल खोलने की तैयारी में हैं.
रूममेट से बहस के बाद अनुपमा को घर से निकालने की नौबत आ जाएगी.
पंडित मनोहर अनुपमा से प्रभावित होकर उसे नटराज की मूर्ति तोहफे में देगा.
माही के शोरूम प्लान पर पराग पानी फेरते हुए डांस एकेडमी खोलने का ऐलान करेगा.
ख्याति पराग से भिड़ेगी और कहेगी कि उसे राही में अनुपमा की परछाई दिखती है.
वसुंधरा और बा, ख्याति को घर के काम करने पर मजबूर कर देंगी.
माही को भी घर का खाना बनाना पड़ेगा, गुस्से में तमतमाएगी मगर कर कुछ नहीं पाएगी.
अनुपमा के डांस सफर में पंडित मनोहर उसका मेंटर बनेगा, नोटों की बारिश होगी.
सीरियल में जल्द अनुज की वापसी होगी, अनुपमा के अतीत से फिर उसका वर्तमान टकराएगा.