प्रार्थना के साथ हुआ बड़ा हादसा! रोमांस में डूबे राही-प्रेम और...

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि अनुपमा जहां शाह परिवार के साथ संक्राति मनाने निकलती है तो वहीं कोठारी परिवार भी संक्राति के सेलिब्रेशन के लिए उसी जगह पर आता है।
ऐसे में पराग कहता है कि इस बार मुकाबला नहीं जंग होगी और वो जंग मैं जीतूंगा।
वो उसकी पतंग काटने की कोशिश करेगा। अनुपमा जहां उससे दूर भागने की कोशिश करेगी तो वहीं पराग भी उसके पीछे-पीछे ही लगा रहेगा।
अनुपमा कहेगी कि मैं युद्ध नहीं करना चाहती, न जमीन में और न ही आसमान में। पराग अनुपमा की पतंग काट देगा।
जिससे केवल पराग ही नहीं बल्कि उसके पूरे परिवार की खुशी सातवें आसमान पर होगी। वहीं अनुपमा भी उन्हें जीत की बधाइयां देगी।
बापूजी समझ जाएंगे कि अनुपमा जानबूझकर हारी है। ऐसे में अनुपमा कहेगी कि जब खेल का मैदान युद्ध में बदल जाए तो उस खेल को खत्म करना ही बेहतर है।​
शो में दिखाया जाएगा कि शाह और कोठारी परिवार डांस करने में बिजी होगा। वहीं प्रार्थना दो बच्चों में हो रहे झगड़े को सुलझाने के लिए उठेगी।
लेकिन तभी उसका पैर मांझे में फंसेगा और वो गिर जाएगी। ये देखकर अनुपमा चीख पड़ेगी।​