सीरियल 'अनुपमा' में इस समय काफी उतार चढ़ाव आ रहे हैं। लीप से पहले सीरियल 'अनुपमा' के मेकर्स कहानी के साथ जमकर छेड़छाड़ कर रहे हैं।
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, किंजल फोन करके अनुपमा को परी के जन्मदिन में बुलाती है। बा किंजल को ऐसा करने से रोकती है।
वहीं छोटी अनु इस बात से परेशान हो जाती है कि अनुपमा उसे प्यार नहीं करती। अनुज और अनुपमा मिलकर छोटी अनु को एक बार फिर से समझाते हैं।
वहीं अनुपमा अनुज को परी के जन्मदिन के बारे में बताती है। अनुज अनुपमा को पार्टी में जाने से मना करता है।
बावजूद इसके अनुपमा शाह हाउस जाने का फैसला करती है। अनुपमा का ये फैसला उसे बहुत भारी पड़ने वाला है। सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुपमा मुंह उठाकर शाह हाउस चली जाएगी।
किंजल पार्टी में अनुपमा का स्वागत करेगी। अनुपमा परी के साथ कुछ समय बिताएगी। इसी बीच वनराज अनुपमा के सामने आ जाएगा।
वनराज अनुपमा को तेवर दिखाएगा। दूसरी तरफ मालती दुआ करेगी कि अनुपमा की शाह हाउस में खूब बेइज्जती हो ताकि उसके सारे रिश्ते खत्म हो जाएं। मालती की ये दुआ कुबूल होने वाली है।
वनराज इस बार अनुपमा को खूब जलील करेगा। वनराज अनुपमा को याद दिलाएगा कि उसके बिना शाह हाउस चल सकता है। वनराज अनुपमा को बीच पार्टी में घर छोड़कर जाने के लिए कह देगा।
कोई भी इस बार अनुपमा को सपोर्ट नहीं करेगा। ऐसे में अपना सा मुंह लेकर अनुपमा शाह हाउस से निकल जाएगी। वहीं अनुज भी अनुपमा को लेकर काफी परेशान हो जाएगा।
इसी बीच अनुपमा को पता चलेगा कि किंजल और पाखी की एक्सीडेंट हो गया है। इस एक्सीडेंट में किंजल और पाखी की मौत हो जाएगी।
इस एक्सीडेंट का जिम्मेदार भी वनराज अनुपमा को ही ठहराएगा। जल्द ही अनुज और अनुपमा के रिश्ते भी खराब होने लगेंगे। ऐसे में सुकून की तलाश करने के लिए अनुपमा अमेरिका चली जाएगी।