गुरु मां पीछे नहीं हटेंगी। वह अनुपमा के जाते ही अनुज के कान भरने लगेंगी। वह अनुज और अनुपमा के बीच दूरियां पैदा करने की कोशिश करेंगी।
वह छोटी अनु का इस्तेमाल कर अनुज को अनुपमा के खिलाफ भड़काएंगी। वह अनुज से ऐसी-ऐसी बातें कहेंगी कि अनुज भी सोच में पड़ जाएगा।
वह अनुपमा के खिलाफ सोचने पर मजबूर हो जाएगा। पढ़िए आज टेलीकास्ट होने वाले एपिसोड का अपडेट।
बीते एपिसोड में दिखाया गया था कि अनुपमा दिवाली की मिठाई लेकर शाह हाउस पहुंचती है। शाह हाउस पहुंचने के बाद अनुपमा को पता चलता है कि बा और बापूजी ने दिवाली की मिठाइयों के ऑर्डर लिए हैं।
आज के एपिसोड की शुरुआत वहीं से होगी। अनुपमा, बा-बापूजी की मदद करेगी। वह मिठाइयों बनाएगी। बा-बापूजी मिठाइयों को डिब्बों में पैक करेंगे। वहीं काव्या डिब्बों को टेप से बंद करेगी।
सारे डिब्बों के पैक हो जाने के बाद अनुपमा ड्राइवर के साथ मिलकर इन्हें घर-घर जाकर डिलीवर करेगी। तभी रास्ते में डांस एकेडमी पड़ेगी। अनुपमा, डिंपी से मिलने चली जाएगी।
ऐसे में टीटू, अनुपमा से कहेगा, 'आपकी कार इस गली में नहीं जाएगी। आप कहां पैदल-पैदल इसे डिलीवर करोगे।
चलो मैं अपने स्कूटर में आपको लेकर चलता हूं।' अनुपमा भावुक हो जाएगी। अनुपमा को समर की याद आने लगेगी। ऐसे में अनुपमा मान जाएगी।
इधर अनुपमा, बा-बापूजी की मदद करने के लिए डोर-टू-डोर दिवाली की मिठाइयों डिलीवर करेगी। उधर वनराज इमोशनल हो जाएगा। वह काव्या से बात करेगा और अपने दिल की बातें शेयर करेगा।
काव्या, वनराज को समझाएगी और शाह हाउस काे संभालने की कोशिश करेगी। वहीं गुरु मां, कपाड़िया हाउस को तोड़ने की कोशिश करेगी।
अनुपमा के जाते ही गुरु मां, अनुज से बात करेंगी। वह कहेंगी, 'मैं छोटी के स्कूल गई थी। वहां जाने के बाद पता चला कि छोटी एनवायरमेंटल स्टडीज में कमजोर है।' इस पर अनुज कहेगा, 'कमजोर! लेकिन, अनुपमा तो छोटी की पढ़ाई पर पूरा ध्यान रखती है।
उसने तो ऐसा कुछ नहीं बताया।' ऐसे में गुरु मां नहले पर दहला मारेंगी। वह कहेंगी, 'मैं इतनी पढ़ी-लिखी हूं। मुझे ही छोटी की पढ़ाई समझ नहीं आती तो अनुपमा को कितनी दिक्कत आती होगी।
उसके पास कितना सारा काम है। कपाड़िया हाउस, शाह हाउस, डांस एकेडमी, ऑफिस....अनुपमा क्या-क्या देखेगी। मुझे लगता है हमें छोटी के लिए ट्यूटर रख लेना चाहिए।' अनुज सोच में पड़ जाएगा।