सीरियल अनुपमा में एक बार फिर दर्शकों को हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा.
अनुपमा का मुंबई वाला ठिकाना शाह परिवार को पता चल जाएगा, और बिना देर किए वे वहां पहुंच जाएंगे.
तोषु अनुपमा से मिलते ही गुस्से में उसका गला पकड़ने की कोशिश करेगा और खूब सुनाएगा.
अनुपमा की रूममेट उसे घर से निकालने की धमकी देगी, किराया बढ़ने से उसकी मुश्किलें बढ़ेंगी.
एकेडमी में डांस करते हुए अनुपमा को उसका पुराना वक्त याद आएगा और वह खुद को रोक नहीं पाएगी.
पंडित मनोहर अनुपमा के टैलेंट से प्रभावित होकर उसे अपनी डांस एकेडमी में शामिल होने का प्रस्ताव देगा.
राही और प्रेम भी उसी एकेडमी में पहुंचेंगे, जहां प्रेम को पता चल जाएगा कि अनुपमा मुंबई में है.
शाह परिवार अनुपमा को वापस घर लाने की कोशिश करेगा, लेकिन अनुपमा साफ मना कर देगी.
अनुपमा तय करेगी कि अब वह सिर्फ अपने सपनों को जिएगी और डांस से अपनी पहचान बनाएगी.
अंश और प्रार्थना की शादी से शाह हाउस में भूचाल आ जाएगा, खासकर बा और गौतम को बड़ा झटका लगेगा.