आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि वसुंधरा के लाख रोकने के बाद भी प्रार्थना अनुपमा के साथ वापस आने वाली है.
ससुराल में अनुपमा प्रार्थना का शान से स्वागत करती है. वहीं प्रार्थना के जाते ही ख्याति का दिल टूट जाता है.
ख्याति ने प्लान बना रखा था कि वो प्रार्थना को खुद की नजरों से दूर नहीं होने देगी. प्रार्थना के जाते ही ख्याति बहुत परेशान होगी.
वसुंधरा भी प्रार्थना के जाने के बाद अनुपमा को कोसने वाली है. वहीं दसरी तरफ अनुपमा मकर संक्रांति का त्योहार मनाएगी. इस जश्न में प्रार्था की वजह से पराग भी अपने परिवार के साथ जाएगा.
शो में आगे देखेंगे कि प्रार्थना की गोदभराई होते ही अनुपमा एक बार फिर से मुंबई पहुंच जाएगी.
जैसे ही अनुपमा चॉल में पहुंचेगी वैसे ही उसे एक बुरी खबर मिलने वाली है. अनुपमा को पता चलेगा कि रजनी के इशारे पर उसकी चॉल को गिराया जा रहा है.
ये बात जानकर अनुपमा को सदमा लगेगा. अनुपमा रजनी की तलाश करने की कोशिश करेगी.
रजनी अपने बेटे के साथ गायब होने वाली है. ऐसे में चॉल के लोग अनुपमा के पीछे पड़ जाएंगे.