Anupama 13 January 2024: अनुपमा को पनाह देगी किंजल, जलन से तोषु का हुआ बुरा हाल
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक एक करके बड़े धमाके हो रहे हैं। अनुपमा से मिलने के बाद अनुज का दिमाग खराब हो चुका है। वहीं अनुपमा अब भी अनुज के एहसास को भुला नहीं पा रही है।
Anupama 13 January 2024: अनुपमा को पनाह देगी किंजल, जलन से तोषु का हुआ बुरा हाल
सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, अनुपमा अपने बॉस को खाना बनाकर खिलाती है। अनुपमा का बॉस खुश होकर उसे कुक बना देता है। वहीं अनुज अनुपमा से मिलने के लिए रेस्टोरेंट जाएगा।
Anupama 13 January 2024: अनुपमा को पनाह देगी किंजल, जलन से तोषु का हुआ बुरा हाल
इसी बीच डिंपल के बेटे के चोट लग जाती है। एक औरत डिंपल के बेटे की शिकायत करती है। अनुपमा भी अनुज और आद्या से मिलने के लिए घर पहुंच जाती है।
Anupama 13 January 2024: अनुपमा को पनाह देगी किंजल, जलन से तोषु का हुआ बुरा हाल
आद्या अनुपमा को अनुज के पास नहीं फटकने देती है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक नई नौटंकी शुरू होने वाली है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, काव्या मौका पाते ही अपनी बेटी को वापस लाने की कोशिश करेगी। काव्या वनराज के बीच झगड़ा हो जाएगा।
वनराज काव्या की बेटी को घर में रखने से इनकार कर देगा। हालांकि इस बार बा काव्या का साथ देंगी। ये बात जानकर वनराज को जोरदार मिर्ची लगेगी।
जल्द ही अनुपमा की मुलाकात तोषु से होगी। तोषु अनुपमा को अमेरिका में नजरअंदाज करेगा। वहीं किंजल अनुपमा को देखकर खुश हो जाएगी।
किंजल फैसला करेगी कि वो अनुपमा को अपने घर में रखेगी। ये बात जानकर तोषु का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा।
तोषु को नजरअंदाज करके किंजल अनुपमा को अपने घर ले जाएगी। यहां पर अनुपमा की वजह से एक नया ड्रामा शुरू हो जाएगा।
तोषु अनुपमा से ये बात छिपाने की कोशिश करेगा कि वो अमेरिका में टैक्सी चलाता है। अपने बेटे और बहू की ये हालत देखकर अनुपमा का दिल टूट जाएगा।
इसी बीच अनुज को भनक लग जाएगी कि अनुपमा अमेरिका में है। ये बात जानते ही अनुज शादी करने से साफ इनकार कर देगा। अनुज का ये फैसला आद्या को बुरी तरह डराने वाला है।