सीरियल में, माही सुबह सुबह प्रेम के सामने राही की बुराई करती है, तो वह माही को सुनाकर मंदिर की ओर निकल जाता है,
जहां राही ख्याती से बात कर रही होती है. प्रेम जैसे ही मंदिर पहुंचता है, तो ख्याती छुप जाती है और फिर प्रेम और राही साथ में पूजा करता है.
तभी कोठारी हाउस में पूजा के वक्त ख्याती पहुंचकर सबको बताती है कि राही प्रेम को कहीं जाने नहीं देगी. वो प्रेम को इस घर से जोड़ेगी. तब पराग अपना गुस्सा जाहिर करते हुए.
अनुपमा और राही को बर्बाद करने की बात करता है. इसके बाद राही कोठारी हाउस जाती है.
जहां मोटी बा उसे ससुराल के हिसाब से ढलने के लिए कहती है, जिस वजह से राही टेंशन में आ जाती है.
शो में आप आगे देखेंगे कि, कोठारी हाउस में राही के साथ सब अच्छा बर्ताव करते हैं. पराग भी उसके सिर पर हाथ रखता है. ये सब प्रेम वीडियो कॉल में देख लेता है.
इसके बाद राही वापिस शाह हाउस आती है, तो यहां पर प्रेम को समझाने की कोशिश करती है, तो प्रेम भड़क जाता है और वहां से चला जाता है.
इसके बाद बा और अनुपमा अगले दिन होने वाली राही और प्रेम की शादी की पहली रस्म की बात करते हैं,
जो उनके घर होने वाली है. वहीं, कोठारी हाउस में शादी की रस्म की तैयारी होती है और ख्याती सभी को घर लेने के लिए जाती है.
Explore