इस हालत में रजनी-पराग को पकड़ेगी अनुपमा, देखिए आगे...

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि रजनी अनुपमा से फेवर मांगने वाली है. रजनी अनुपमा को याद दिलाएगी कि उसे बुरे समय में अपनी सहेली का साथ दिया है ऐसे में अब अनुपमा की बारी है.
अनुपमा की चॉल में गौतम के साथी पहुंचने वाले हैं, ये लोग अनुपमा को बताएंगे कि वो उसकी चॉल को तोड़ने वाले हैं. इस दौरान रजनी भी अनुपमा के साथ होगी. ये बात सुनते ही अनुपमा भड़कने वाली है.
अनुपमा के तेवर देखकर रजनी बुरी तरह घबराने वाली है, रजनी को लगेगा कि कहीं करोड़ों की डील उसके हाथ से न निकल जाए. ये बात दिमाग में आते ही रजनी डिप्रेशन में चली जाएगी.
रजनी बिना देर किए पराग को फोन घुमाने वाली है. रजनी का फोन आते ही पराग घबरा जाएगा. पराग दौड़ा दौड़ा रजनी के पास जाने वाला है. पराग को रजनी बताएगी कि उसके प्रोजेक्ट में कुछ दिक्कतें आ रही हैं.
रजनी अनुपमा के बारे में पराग को कुछ बताए उससे पहले ही अनुपमा उसके घर पहुंच जाएगी. रजनी चाहकर भी अनुपमा अपने घर पर नहीं आने देगी. अनुपमा पराग और रजनी को साथ देखने वाली है.
अनुपमा को रजनी के घर में देखकर पराग को सदमा लगने वाला है. पराग पूछेगा कि अनुपमा रजनी के घर क्या कर रही है. रजनी बताएगी कि वो दोनों बचपन की सहेलियां हैं.
रजनी को लगने लगेगा कि कहीं उसके और पराग की लव स्टोरी अनुपमा के सामने न आ जाए. अनुपमा समझने की कोशिश करेगी कि रजनी उससे क्या छिपा रही है. रजनी एक बार फिर से अनुपमा से झूठ बोलेगी.
अनुपमा को पता चलेगा कि पराग और रजनी मिलकर उसकी चॉल को गिराने की साजिश कर रह हैं. सच का सामना करते ही अनुपमा रजनी के खिलाफ खड़ी होने वाली है.
इस बीच अनुपमा की जान पर खतरा मंडराने वाला है. ऐसे में वरुण मौका देखते ही अनुपमा की जान बचाएगा. अनुपमा को लगेगा कि वरुण उसके साथ है, जबकि सच कुछ और है.