Anupama 12 June 2023 Episode Spoiler Alert: टीआरपी चार्ट पर हमेशा नंबर 1 पर रहने वाला शो अनुपमा धीरे-धीरे अनुपमा के अमेरिका जाने की ओर बढ़ रहा है।
इसी कड़ी में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly)और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर शो के अपकमिंग एपिसोड में उसके इस रास्ते में आने वाले सभी रोड़े नजर आएंगे।
वहीं अनुज भी अनुपमा के रास्ते में बाधा बनता दिखाई देगा। इस बीच वनराज अपने परिवार के खिलाफ जाकर काव्या का साथ देते हुए नजर आएगा।
एपिसोड की शुरुआत में ही समर और डिंपी को वनराज के इस उम्र में बाप बनने की खबर पर बवाल मचाते हुए देखा जाएगा। वहीं किंजल इस खबर से काफी खुश नजर आएगी।
अनुपमा काव्या का साथ देगी और वनराज भी अपने परिवार के खिलाफ जाकर काव्या का साथ देगा और उससे कहेगा कि वो अपने बच्चे को उसके साथ मिलकर बड़ा करना चहता है। लीला को भी ये खबर शॉक देने वाली खुशखबरी लग रही है।
इसके बाद अनुज अपने कमरे में बैठ कर समर डिंपी की शादी का वीडियो देख रहा है। जिसमें वो अनुपमा को ही देखे जा रहा है। इस बीच उसके ख्यालों में खलल डालने माया आ जाती है और स्क्रीन के सामने खड़े होकर उससे सवाल करती है कि वो कब तक अनुपमा का इंतजार करेगा।
इस पर अनुज कहता है कि जब उसका प्यार एकतरफा था तब दोनों के बीच कोई नहीं आ पाया और अब तो उसका प्यार दोतरफा है तो वो उसका इंतजार जिंदगी भर करेगा। ये सुनकर माया चिढ़ जाती है और वहां से चली जाती है।
माया के जाने के बाद अनुज अनुपमा को कॉल करता है और उससे मिलने के लिए कहता है। अनुज कहता है कि कल 10 बजे मिलते हैं। इस बीच मालती देवी का कॉल आ जाता है और अनुपमा अनुज का कॉल कट करके मालती देवी का कॉल उठाती है।
मालती देवी उसे दूसरे दिन प्रेस कॉफ्रेंस में 10 बजे पहुंचने के लिए कहती हैं और अनुपमा के सामने कश्मकश हो जाती है कि वो अनुज से मिलने जाए या प्रेस कॉफ्रेंस में। इस बीच लीला का भी कॉल आता है और वो अनुपमा को समर-डिंपी की शादी की पूजा के लिए बुलाती है।