Anupama 12 September: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल अनुपम में इन दिनों ट्विस्ट और टर्न्स खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं।
ऐसे में दर्शकों को सीरियल की बेहतरीन कहानी ने बांधे हुआ है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना की जोड़ी ने सभी को नानी याद दिला दी हैं।
इसी के साथ कल के एपिसोड में दिखाया गया था की अनुपमा रोमिल का पीछा करती है और उससे पाखी का पता पूछती है।
लेकिन जहां रोमिल ने पाखी को अगवा कर बांधा हुआ था, वहां से वो गायब हो जाती है। सीरियल में आज क्या होने वाला है जानिए टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में।
सीरियल अनुपमा के शुरुआत में दिखाया जाएगा की रोमिल अनुपमा (Anupama) को सचाई बताता है की उसने ऐसा क्यों किया।
वो कहेगा की रोज कपाड़िया हाउस में उसे बेज्जत किया जाता था। रही बात अधिक के उसने उसपर झूठा चोरी का आरोप लगाया था।
इसी के साथ उसे ये बिलकुल अच्छा नहीं लगा की पाखी भी उसके खिलाफ हो गई।
ऐसे में रोमिल ने अपने दोस्त संग मिलकर प्लान बनाया की पाखी को अधिक का दोस्त बन कॉल किया जाएगा ताकि पाखी आ सके।
ऐसे में पाखी जब बताएगे पते पर पहुंचती है तो उसका दोस्त कमरा बंद कर चला जाता है।
रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर सीरियल में आगे दिखाया जाएगा की रोमिल का सच सुन अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक जाती है।
ऐसे में वो उसे धमकी देते हुए कहती है की अगर पाखी को कुछ भी हुआ तो उसका जिम्मेदार वो होगा। इसी के साथ पाखी अभी भी लापता रहेगी।