सीरियल 'अनुपमा' में इस समय अनुपमा की हालत खराब हो चुकी है। अपने तलाक का भी अनुपमा को इतना दुख नहीं हुआ था जितना समर के जाने का है।
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में समर के जाने से सबकी हालत खराब हो गई है। अनुपमा और डिंपल तो खुद को संभाल ही नहीं पा रही हैं।
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, समर अनुपमा के सपने में आता है।
समर अनुपमा को समझाता है कि अनुज की कोई गलती नहीं थी। अनुज की वजह से समर की मौत नहीं हुई थी। अनुपमा भी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला करती है।
डिंपल भी परी के जरिए अपना स्ट्रैस दूर करती है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक नया ड्रामा शुरू होने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में आगे आप देखेंगे, अनुपमा अनुज के घर पहुंच जाएगी।
अनुपमा छोटी अनु की देखभाल में जुट जाएगी। अनुपमा अनुज को नजरअंदाज करेगी। अनुपमा की ये हरकत अनुज का दिल तोड़ देगी।
अनुज फैसला करेगा कि वो समर के कातिल को जेल भेज कर रहेगा। अनुपमा सोनू के पिता पर भड़क जाएगी। सोनू का बाप अनुपमा के पीछे पड़ जाएगा।
सोनू का पिता वनराज के परिवार के एक एक सदस्य पर हमला बोलना शुरू कर देगा। सबसे पहले सोनू का पिता काव्या पर निशाना साधेगा। सोनू का गुंडा काव्या को बीच सड़क पर धक्का दे देगा। ऐसे में काव्या अपने बच्चे को खो देगी।
वनराज के घर में एक बार फिर से मातम छा जाएगा। वहीं दूसरी तरफ सोनू के खिलाफ अनुज को एक सबूत मिल जाएगा। सबूत हाथ जाते ही अनुज सोनू के हाथ धोकर पीछे पड़ जाएगा।
अनुज सोनू के जेल भिजवाकर ही भेजेगा। ऐसा करने के लिए अनुज सोनू के गुंडों का भी सामना करेगा। इसी बीच कहानी में मालती की एंट्री होगी।
मालती बीच में आकर अनुज और अनुपमा के रिश्ते को सुधारेगी। हालांकि ऐसा करने में मालती की हालत खराब हो जाएगी।