Anupama 12 May 2023: रिश्तों का गला घोंटकर अनुपमा पूरा करेगी सपनों की उड़ान, शो में आएगा धमाकेदार ट्विस्ट
टीवी शो अनुपमा में मेकर्स तीन साल का लीप लाने वाले हैं। वनराज की तबीयत बिगड़ने के बाद अनुपमा शाह हाउस आती है।
Anupama 12 May 2023: रिश्तों का गला घोंटकर अनुपमा पूरा करेगी सपनों की उड़ान, शो में आएगा धमाकेदार ट्विस्ट
बा और बापू अनुपमा से वादा लेते हैं कि शाह परिवार को जब भी उसकी जरूरत होगी तो वो रहेगी।
Anupama 12 May 2023: रिश्तों का गला घोंटकर अनुपमा पूरा करेगी सपनों की उड़ान, शो में आएगा धमाकेदार ट्विस्ट
अनुपमा कहती हैं कि वो अपने परिवार के साथ हमेशा खड़ी रहेगी। लेकिन इस घर में नहीं रहेगी। किंजल अनुपमा को बताती हैं कि मालती देवी के गुरुकल में उसका एडमिशन हो गया है।
Anupama 12 May 2023: रिश्तों का गला घोंटकर अनुपमा पूरा करेगी सपनों की उड़ान, शो में आएगा धमाकेदार ट्विस्ट
इस खुशखबरी को सुनकर अनुपमा बेहद खुश होती है। तोषू इस बात से खुश नहीं होता है। वो चाहता है कि अनुपमा वनराज की सेवा करें।
अनुपमा ये खुशखबरी अपनी मां कांता को सुनाती है। कांता इस बात से बेहद खुश होती है कि अनुपमा की जिंदगी की नई शुरुआत हो रही हैं।
मालती देवी अनुपमा से कहती हैं कि वो उसे डांस सिखाएगी लेकिन यहां पर नहीं अमेरिका में। मालती अनुपमा से कहती कि तुम्हें तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट मेरे साथ साइन करना होगा।
दूसरी तरफ लीला चाहती है कि अनुपमा भैरवी की जिम्मेदारी को छोड़कर शाह परिवार में वापस आ जाए। लीला भैरवी को घर की नौकरानी की तरह ट्रीट करती है। इतना ही नहीं वो भैरवी पर घर में चोरी करने का आरोप लगाती है।
अनुपमा लीला को भैरवी के साथ इस तरह का बर्ताव करने के लिए खरी-खोटी सुनाती है। वो कहती है भैरवी इस परिवार का हिस्सा है। वो भैरवी को अपने साथ लेकर चली जाती है।
अनुपमा बा से कहती है कि वो शाह हाउस में कभी भी वापस नहीं आएगी। शो के अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा अपने सपनों को चुनेगी। वो मालती के साथ अमेरिका चली जाएगी।
वहां उसे एक नया डांस पार्टनर मिलेगा। अनुपमा की इस नई शुरुआत को देखने के लिए दर्शक काफी एक्साइटेड है।