टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि अनुपमा दिवाकर को कोठारी हाउस से लात माकर बाहर करने वाली है. ऐसे में पाखी एक बार फिर से दिवाकर के साथ शादी करने की जिद करने लग जाएगी.
दिवाकर की वजह से अनुपमा और पाखी के बीच पंगा होगा. इसी बीच वसुंधरा अनुपमा को पेपर्स थमाएगी.
वसुंधरा दावा करेगी कि प्रार्थना का बच्चा पैदा होने के बाद कोठारी हाउस में रहेगा. वसुंधरा जबरदस्ती प्रार्थना को घर में बंद करने की कोशिश करेगी.
ऐसे में वसुंधरा भी शाह हाउस जाने की जिद करेगी. वसुंधरा गुस्से में प्रार्थना के साथ जोर जबरदस्ती करने वाली है.
ऐसा होते ही अनुपमा वसुंधरा पर भड़क जाएगी, अनुपमा प्रार्थना को पेपर्स पर साइन नहीं करने देगी.
शो में आप आगे देखेंगे कि वो प्रार्थना को अपने साथ लेकर ही जाएगी. ऐसे में पराग अनुपमा और उसके परिवार के साथ सारे रिश्ते तोड़ने का ऐलान करेगा.
जल्द ही पराग और अनुपमा मकर संक्रांति का त्योहार मनाने वाले है इस दौरान अनुपमा और पराग पतंग उड़ाने वाले हैं.
वसुंधरा भी यहां पर पराग को सपोर्ट करने वाली है. खेल खेल में अनुपमा, वसुंधरा और पराग को हराने वाली है.
प्रार्थना की वजह से वसुंधरा और पराग को एक बार फिर से अनुपमा के आगे झुका पड़ जाएगा. वहीं अनुपमा और उसका परिवार इस जीत का जश्न मनाने वाला है.