Anupama 12 February 2024: अनुपमा पर फटेगा अनुज का गुस्सा, सामने आएगा अनुपमा-अनुज का सच
सीरियल अनुपमा के अंदर फुल ड्रामा देखने को मिल रहा है। सीरियल की कहानी में एक बार फिर से अनुपमा और अनुज की मुलाकात हो चुकी है।
Anupama 12 February 2024: अनुपमा पर फटेगा अनुज का गुस्सा, सामने आएगा अनुपमा-अनुज का सच
सीरियल के अंदर दोनों एक-दूसरे से मिलकर पांच साल पूराने चीजों को लेकर बात करते हुए दिखाई देते हैं।
Anupama 12 February 2024: अनुपमा पर फटेगा अनुज का गुस्सा, सामने आएगा अनुपमा-अनुज का सच
वहीं, श्रुति को इस बात का बिल्कुल भी अंदाज नहीं होता है कि अनुज उसकी पीठ के पीछे क्या कारनामे कर रहा है। आज के एपिसोड में भी फुल ड्रामा देखने को मिलेगा।
Anupama 12 February 2024: अनुपमा पर फटेगा अनुज का गुस्सा, सामने आएगा अनुपमा-अनुज का सच
अनुज और अनुपमा सीरियल की शुरुआत में एक-दूसरे को ये बताते हुए दिखाई देंगे कि उन्होंने बीते पांच साल में क्या कुछ खोया है।
अनुपमा की बातें सुनकर अनुज इमोशनल हो जाएगा। इस दौरान अनुपमा अनुज को बताएगी कि वो बीती बातों को भूलाकर आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है।
इस पर अनुज कहेगा कि उसे ये लगता था कि अनुपमा आगे बढ़ चुकी है। उसकी बात सुनकर तो ऐसा लगता है कि वो पूरानी चीजों को नहीं भूला पा रही है।
वहीं, आध्या श्रुति को फोन करेगी औऱ पूछेगी कि उनकी डेट कैसी चल रही है। श्रुति उसे बताएगी कि अनुज को कुछ जरूरी काम आ गया था जिसकी वजह से उसे जाना पड़ा। आध्या को इस बात पर शक हो जाएगा कि पक्का अनुज अनुपमा से ही मिलने गया है।
अनुपमा जब आध्या को लेकर कहेगी कि वो उससे नफरत करती है, लेकिन सुंदरता और लंबाई के मामले में वो आगे बढ़ चुकी है। अनुज इसका जवाब देते हुए कहेगा कि वो बिल्कुल अपनी मां पर गई है।
इसके बाद अनुज ये साफ कर देगा कि उसे अभी किसी के बारे में उससे बात नहीं करना है वो सिर्फ दोनों को लेकर बात करना चाहता है।
सीरियल के अंदर आगे दिखाया जाएगा कि जैसे ही अनुपमा को रोकने के लिए अनुज उसकी साड़ी का पल्लू पकड़ता है तो श्रुति ये चीज देख लेती है।
इसके अलावा आज के एपिसोड में डिंपी वनराज पर पिछले पांच साल में पहली बार भड़कती हुई दिखाई देगी। वो कहेगी कि टीटू उससे सिर्फ ऑल द बेस्ट कहने आया था।
इसके बाद वो वनराज पर इस बात को लेकर भड़केगी क्योंकि वनराज ने डिंपी पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगवाए थे, जिसके बारे में उसे पता चल जाता है। बापू जी और घर के बाकी सदस्यों को वनराज की ये हरकत पसंद नहीं आएगी।