सीरियल 'अनुपमा' में रोजाना कोई न कोई नया ड्रामा चलता ही रहता है। इस समय वनराज अनुपमा के लिए सिरदर्द बना हुआ है।
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, तपिश परिवार के लोगों को समझाएगा कि वो और डिंपल केवल अच्छे दोस्त हैं।
वनराज अनुपमा को शाह हाउस में आने से रोकेगा। अनुपमा भी इस बार जिद पर अड़ जाएगी। घर लौटने के बाद वनराज परिवार के साथ कलेश करता है।
ऐसे में काव्या भी जमकर रोना शुरू कर देती है। छोटी अनु अनुज के साथ अपनी गलती की माफी मांगती है।
अनुज छोटी अनु में आए बदलाव को देखकर खुश हो जाता है। इसी बीच शाह हाउस में एक और बखेड़ा खड़ा होने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुपमा घर में आकर अनुज को सारी बात बताएगी।
जल्द ही अनुपमा को पता चलेगा कि किंजल शाह हाउस वापस आ रही है। परी का जन्मदिन मनाने के लिए तोषु और किंजल इंडिया लौटेंगे।
आते ही किंजल अमुपमा को पार्टी में आने का न्योता देगी। वनराज के मना करने के बाद भी किंजल अनुपमा को बुलाएगी। वहीं अनुपमा भी शाह हाउस जाने का फैसला करेगी।
अनुज अनुपमा को एक बार फिर से सोचने के लिए कहेगा। अनुज दावा करेगा कि वनराज एक बार फिर उसकी शाह हाउस में बेइज्जती करेगा। अनुपमा कहेगी कि वो अपने बच्चों की खुशी के आगे सारे गम पीने के लिए तैयार है।
अनुपमा का ये प्यार अनुज और छोटी अनु हजम नहीं कर पाएंगे। अनुपमा अनुज के खिलाफ जाकर शाह हाउस पहुंच जाएगी। शाह हाउस में एक बार फिर अनुपमा की वजह से हंगामा खड़ा हो जाएगा।
परी के बर्थडे पर वनराज अनुपमा को खूब जलील करेगा। वहीं दूसरी तरफ मालती अनुज के कान भरेगी।
मालती अनुज को यकीन दिलाने की कोशिश करेगी कि अनुपमा केवल शाह हाउस के परिवार के लोगों का ही ख्याल रखती है। धीरे धीरे अनुज भी अनुपमा से चिढ़ना शुरू कर देगा।