प्रेम-राही की जिंदगी में होगी विलेन की एंट्री, देखिए सो में आगे क्या हुआ...

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, वरुण जल्द ही अनुपमा के साथ रहने वाला है, वरुण राही और प्रेम की शादी को तुड़वाने की कोशिश करने वाला है.
रजनी ने वरुण के पीटने का दिखावा किया था. ऐसे में रजनी घर पर आकर अपने बेटे के घाव पर मरहम लगाने वाली है.
अनुपमा को रजनी पर शक हो जाएगा. परिवार के लोग और डांस राजीन भी अनुपमा से कहेंगी कि रजनी भरोसे के काबिल नहीं है.
अनुपमा अपने परिवार की एक बात नहीं सुनने वाली है. रजनी अनुपमा पर अंधा विश्वास दिखाने वाली है. ऐसे में राही का फिर अनुपमा से झगड़ा हो जाएगा.
अनुपमा की चॉल की औरतें उसका सम्मान करने वाली हैं. वही अनुपमा की बातें सुनकर उसकी सहेलियां इमोशनल होने वाली हैं.
शो में आगे माही राही पर भड़क जाएगी. माही दावा करेगी कि राही परिवार को बेवकूफ बनाकर अनुपमा से मिलने मुंबई गई थी.
दूसरी तरफ प्रेम का गुस्सा वसुंधरा पर फूटने वाला है. वही राही के लिए वसुंधरा और माही से भिड़ जाएगा.
वही शो में राही और प्रेम को रोमांस करने का मौका मिलने वाला है. इसी बीटच राही का टीचर भी उसे परेशान करना शुरू कर देगा.
राही चाहकर भी प्रेम को ये बात नहीं बता पाएगी. अनुपमा को पता चलेगा कि रजनी उसकी चॉल को गिराने की साजिश कर रही है.
टीवी सीरियल में आगे आप देखेंगे वाले है कि रजनी भी अनुपमा के आगे झोली फैलाकर मदद की भीख मांगने वाली है.