Anupama 12 April 2024: अनुज को प्रपोज करेगी श्रुति, संगीत सेरेमनी से पहले आध्या करेगी ड्रामा
Anupama Written: टीवी सीरियल अनुपमा में रोजाना एक नया ड्रामा चल रहा है। शो में अनुज और श्रुति के शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं।
Anupama 12 April 2024: अनुज को प्रपोज करेगी श्रुति, संगीत सेरेमनी से पहले आध्या करेगी ड्रामा
बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला था कि अनुपमा खुद अनुज और श्रुति की शादी को होस्ट करती है।
Anupama 12 April 2024: अनुज को प्रपोज करेगी श्रुति, संगीत सेरेमनी से पहले आध्या करेगी ड्रामा
वह अपने रेस्टोरेंट की तरफ से सबका स्वागत करती है और फिर आध्या अनुपमा को सबके सामने खरी-खरी सुनाती है।
Anupama 12 April 2024: अनुज को प्रपोज करेगी श्रुति, संगीत सेरेमनी से पहले आध्या करेगी ड्रामा
वह चिल्ला चिल्लाकर बोलती है कि वह अपनी मां से सबसे ज्यादा नफरत करती है। इन सब तमाशों के बीच श्रुति अनुज को घुटनों के बल बैठकर प्रपोज करती है
लेकिन इस मौके पर सारा माहौल खराब हो जाएगा और अनुज अनुपमा की तरफ भाग लेगा। आइए आपको बताते हैं कि अनुपमा में आगे क्या क्या होने वाला है।
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के अपकमिंग एपिसोड में श्रुति को अनुज के सामने घुटनों के बल देखकर अनुपमा का दिल टूट जाता है और वह किचन में खड़ी पीछे मुड़ जाती है।
इस दौरान अनुपमा के साथ से सारी चाशनी गिर जाती है और अनुज श्रुति को छोड़कर अनुपमा के पास भाग जाता है।
इस दौरान श्रुति की रिंग कहीं दूर जाकर गिर जाती है। हालांकि, अनुपमा को यशदीप संभाल लेता है और आध्या श्रुति को उठा लेती है।
इस मौके पर अनुज की नजर श्रुति पर जाती है, तो वह हैरान रह जाता है। वह बार-बार श्रुति से माफी मांगता है, लेकिन आध्या का गुस्सा फट जाता है।