हमेशा टॉप पर रहने वाला टीवी सीरियल अनुपमा सबका पसंदीदा शो बना हुआ है। शो में फिलहाल भयंकर ट्विस्ट और टर्न देखने को मिल रहे हैं।
बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुज वनराज की बात सुनकर कहता हैं कि ऐसा नहीं होगा क्योंकि वह अपने अनु को अच्छे से जानता है और जानता है कि वह भी उसके लिए तड़प रही होगी जैसे वह उसके लिए तड़प रहा है, हालांकि वे एक साथ नहीं हैं, वे दोनों दर्द और आंसुओं में हैं।
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अपना बोरिया-बिस्तर निकल गई है लेकिन कहा जाने वाली है,ये उसे भी नहीं पता है। अनुपमा के जाते ही पाखी समर और डिंपी से लड़ने लगती है। वो डिंपी से कहती है कि अब तुमको शांति मिल गई होगी।
वो समर से कहती है कि तू तो मम्मी का सपोर्ट था लेकिन आज इस लड़की के लिए मम्मी को छोड़ दिया।समर पाखी से भी लड़ जाता है।
समर पूरी तरीके से डिंपी के प्यार में डूबा है। उधर अनुपमा खुद की डांस एकेडमी खोलने वाली है और एक डांस पोस्टर भी बनवाती है।
उधर वनराज की बातों से अनुज परेशान है। उसे वनराज की कही हर एक बात याद आ रही है। इसी मौके का फायदा उठाकर माया और बरखा हाथ मिलाने की बात करती है क्योंकि माया को अनुज चाहिए और बरखा को जायदाद।
बरखा अनुज को फोन करती है लेकिन फोन माया उठाती है। जो बताती है कि वो और अनुज शापिंग के लिए गए थे लेकिन तभी वनराज आ गया।
बरखा कहती है कि वनराज का वहां आना दोनों के लिए फायदेमंद है, क्यों न हाथ मिला लें। दूसरी तरफ वनराज अनुपमा के लिए साड़ी लेकर आता है और उसे बताता है कि वो अनुज से मिला था, जो माया के साथ शॉपिंग कर रहा था।
अनुपमा को धक्का लगता है लेकिन वो जाहिर नहीं करती। आने वाले एपिसोड में अनुज अनुपमा को बेवफा समझता है लेकिन देविका आकर उसे समझाती है।