Anupama 11 November : कल के एपिसोड में अनुपमा, पाखी को डांट लगा रही थी और आज के एपिसोड की भी शुरुआत भी ऐसे ही होगी। अनुपमा, पाखी को सुनाएगा और खूब खरी खोटी सुनाएगी।
अनुपमा कहेगा कि अगर ये पैसे अनुज के नहीं, अधिक या फिर तेरे भी होते तो भी मैं ऐसे ही कहती। इस पर पाखी कहेगी- 'किसी को मेरी पड़ी नहीं है, मैं मां नहीं बन सकती हूं।इसलिए दुख भुला रही हूं।'
लेकिन अनुपमा कहेगी, 'अगर दुख भुलाना है तो दूसरों की सेवा कर, मंदिर जा, एक्सरसाइज कर... और भी कई तरीके हैं, जहां बिना फिजूल खर्ची के दुख भुलाया जा सकता है।' इसके बाद पाखी, डिंपी को बीच में ले जाएगी लेकिन अनुपमा इस बात पर भी सीधा जवाब देकर बोलती बंद कर देगी।
अनुपमा, पाखी को समझाएगी, 'जीवन में सिर्फ मोटिव मां बनना ही नहीं होता है। जीवन में और भी चीजें होती हैं, जो कर सकते हैं। किसी गांव में जाकर बच्चों क पढ़ा... जानवरों की सेवा कर।
ऑनलाइन कुछ सीखना शुरू कर या फिर ऑफिस शुरू कर।' इसके बाद अनुपमा, पाखी से कार्ड मांगेगी तो वो मना कर देगी। जिस पर अनुपमा, बैग से कार्ड निकाल कर उसे कैंची से काट देगी।
अनुपमा, नीचे आकर अनुज को उसका कटा हुआ कार्ड दे देगी। अनुपमा, अनुज से पूछेगी कि आपको पता था कि कितनी फिजूल खर्ची कर रही थी।
अनुपमा कहेगा कि उसे अकाउंट्स डिपार्टमेंट ने बताया था। अनुपमा, अनुज के सामने ही चीखते-चिल्लाते हुए पाखी की क्लास लगा देगी। अनुपमा कहेगा- 'हमें पाखी को बिगाड़ना नहीं सुधारना है।
उसे जो करना है अपने पैसों से करे। ये कौनसा प्यार है कि उसे बिना लिमिट का क्रेडिट कार्ड दे दो। उसे समझना चाहिए कि हर किसी को काम करना पड़ता है।
बच्चे को हर चीज तुरंत मिल जाए तो वो अपाहिज बन जाएगा। मैं इतना चाहती हूं कि वो आत्मनिर्भर बने।' इस पर अनुज, अनुपमा से सॉरी कहेगा।
वहीं ये सब देखकर पहले तो मालती देवी खुश होगी, लेकिन जब अनुज कहेगा- 'कोई भी काम अब करूंगा तो तुमसे पूछकर करूंगा।' ये सुनकर मालती देवी के चेहरे का रंग उड़ जाएगा। इसके बाद अनुज, अनुपमा से पूछेगा कि अनु के स्कूल का मुझे कैसे नहीं पता लगा?
अनुपमा के कुछ कहने से पहले ही मालती देवी कहेगी- 'मेरी गलती है, मैं भूल गई थी।' दूसरी ओर वनराज को बापूजी समझाने की कोशिश करेगा, जो समर के गुजरने से अब भी दुखी है।
इसके बाद दोनों कंदील खरेीदेंगे। धनतेरस के दिन पर अनुपमा, अनुज से चांदी का सिक्का और कुकर खरीदने की बात कहेगी। इसके बाद दोनों धनतरेस को खास बनाएंगे और शो करेंगे। अनुपमा-अनुज, धनरेतरस और दिवाली की पूरी कहानी बताएंगे।