ANUPAMA TWIST: रूपाली गांगुली और गौरव खनन स्टारर टॉप सीरियल अनुपमा इन दिनों अपनी कहानी को लेकर दर्शकों के बीच पॉपुलर हो गया है।
लीप से पहले सीरियल की टीआरपी काफी अच्छी आई है, जिससे मेकर्स काफी खुश हैं। कल के एपिसोड में देखने को मिला था की आध्या आशा भवन छोड़ भाग जाती है।
वहीं दूसरी तरफ अंकुश अनुज से मिलने शिमला पहुँच जाता है।
डॉली की कड़वी बात सुन अनुपमा का गुस्से का बांध टूट जाता है। ऐसे में अनुपमा आपा खो देती है और डॉली को कडक थप्पड़ लगा देती है, जिसकी आवाज चारों और गूंजती है।
आध्या को अनुपमा के बोले हुए शब्द याद आ जाते हैं वह कहती है की वो माँ कहलाने और प्यार करने लायक नहीं है। अब फिर एक बार अनुपमा और आध्या के बीच रिश्ते खटे हो जाएंगे।
किंजल को यह पता चल जाता है की पुलिस डॉली, तोषू और डॉली ने बुलाई है, ऐसे में वह उन्हे खरी खोटी सुनाती है।
तोषू की बतमीजी बढ़ जाती है ऐसे में किंजल उस पर हाथ उठाने वाली होती है लेकिन परी बीच में आ जाती है।
अंकुश अनुज को खाई से धक्का मार उसको मौत के घाट उतार देगा। अपने आखिर पलों में अनुज अनुपमा और आध्या को याद कर मौत की नींद सो जाता है।
किंजल की बेटी परी पुलिस को बताएगी की आध्या ने डिंपी को नहीं मारा है और डॉली झूठ बोल रही है। वह उस दिन का पूरा वाकया पुलिस को बयान देते हुए बताती है जिससे आध्या पर लगे इल्जाम झूठ साबित हो जाते हैं।
सीरियल के प्रीकैप में दिखाया गया कि अनुपमा भगवान के आगे कसम कहती है कि जब तक अनुज और आध्या वापिस नहीं आएंगे वो पानी नहीं पिएगी। वहीं दूसरी तरफ आध्या को बचाने के लिए एक नए शख्स की कहानी में एंट्री हुई है।