Anupama 11th May 2023: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly), गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) और सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) का शो अनुपमा टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है।
आज के एपिसोड की शुरुआत वनराज और अनुपमा के साथ होती है। काव्या के जाने के बाद वनराज को हार्ट अटैक आता है। इसके बाद वनराज को अस्पताल में भर्ती करवाया जाता है। अनुपमा वनराज से मिलने अस्पताल आती है।
अनुपमा वनराज से कहती हैं कि काव्या अपनी मर्जी से नहीं गई है। तुमने उसे जाने के लिए मजबूर किया है। वनराज अपनी गलती के लिए अनुपमा से माफी मांगता है।
अनुपमा वनराज की देखभाल करती हैं और उससे चुप होकर आराम करने के लिए कहती हैं। वनराज और अनुपमा को साथ देखकर लीला बेहद खुश होती है।
वो एक बार फिर से अनुपमा को अपने घर में वापस लाने का सपने सजाने लगती हैं। वनराज को इस हालत में देखकर तोषू, पाखी और समर काफी इमोशनल हो जाते हैं। किंजल कहती हैं कि अपने मम्मी- पापा के लिए खुश रहो।
वनराज अस्पताल से डिसार्च होकर घर वापस आ जाता है। लीला अनुपमा से वनराज के लिए खिचड़ी बनाने के लिए कहती हैं।
अनुपमा ये सब करने से मना कर देती है। वनराज अनुपमा से कहता है कि उसे डर है कि वो कभी भी इस दुनिया को छोड़कर चला जाएगा। वो कहता है कि अगर मैं कल को ना रहूं तो तुम मेरे परिवार को संभाल लेना।
क्या मेकर्स वनराज के रोल को खत्म करना चाहते हैं। इसके लिए हमें अपकमिंग एपिसोड का इंतजार करना होगा।
अनुपमा की मां कांता इस बात से बिल्कुल खुश नहीं है वो वनराज के लिए अस्पताल गई। अनुपमा कहती हैं मैं बा- बापूजी और बच्चों के लिए गई थी। मेरे लिए अनुज और वनराज दोनों ही मायने नहीं रखते हैं।
मैं अपनी जिंदगी में बस अब आगे बढ़ना चाहती हूं। अनुपमा की मां कांता को अनुज की चिंता सताती है। कांता देविका और धीरज को कॉल करके अनुज के बारे में पता लगाने के लिए कहती हैं।