टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि प्रार्थना की गोदभराई की रस्मों के बीच दिवाकर कोठारी हाउस के बाह जाकर खड़ा हो जाएगा.
गौतम की मदद से दिवाकर प्रार्थना की गोदभराई की रस्म में जाने वाला है. अनुपमा उसे देखकर घबरा जाएगी.
प्रार्थना की गोदभराई की रस्म के दौरान दिवाकर सबको अपने और राही के बारे में बताएगा. दिवाकर के मुंह से राही का नाम सुनकर अनुपमा और प्रेम दोनों का पारा हाई हो जाएगा.
परिवार के सामने पाखी और गौतम दोनों ही दिवाकर को सपोर्ट करने की कोशिश करेंगे. गौतम दावा करेगा कि राही ही गलत है जिसकी वजह से दिवाकर को गलतफहमी हुई.
दिवाकर की बातें सुनकर अनुपमा भड़क जाएगी. इसी बीच वसुंधरा बीच में कूद पड़ेगी. वसुंधरा जानने की कोशिश करेगी कि राही ने उससे ये बात क्यों छिपाई. वसुंधरा अनुपमा की परवरिश पर सवाल खड़े कर देगी.
वसुंधरा राही को बद्चलन बताने वाली है. वसुंधरा कहेगी कि अनुपमा ने अपनी बेटियों को अच्छे संस्कार नहीं दिए हैं. ऐसे में अनुपमा भी वसुंधरा को करारा जवाब देने वाली है.
मौका मिलते ही माही भी राही के खिलाफ जहर उगलने वाली है. राही के लिए माही कहेगी कि वो हमेशा से गलत थी. इस दौरान माही गौतम के आरोपों को कही बताने वाली है.
मौका मिलते ही वसुंधरा अनुपमा को ताने मारने वाली है. वसुंधरा दावा करेगी कि अगर सब ठीक होगा तो अनुपमा तीसरी शादी करके बैठ जाती. अनुपमा की तरह राही भी यह हरकतें कर रही है.
वसुंधरा प्रार्थना को कुछ लीगल पेपर्स थमाने वाली है. वसुंधरा दावा करेगी कि प्रार्थना के बच्चे पर केवल कोठारी परिवार का हक होगा. इस बच्चा का अनुपमा के परिवार से कोई लेना देना नहीं है.
वसुंधरा की बातें सुनकर अनुपमा को भी मिर्ची लगेगी. अनुपमा बिना देर किए अपने साथ प्रार्थना को शाह हाउस ले जाने का ऐलान करेगी. अनुपमा अपने जीते जी वसुंधरा का ये सपना कभी पूरा नहीं होने देगी.