स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल ‘अनुपमा’ में हंगामा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कहानी मजेदार होती जा रही है।
अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि इस शो में अब अल्का कौशल की एंट्री होगी जो प्रेम की दादी का किरदार निभाएंगी।
अपकमिंग शो में अनुपमा का प्रेम की दादी से आमना सामना होगा और अनुपमा उन्हे खरी- खोटी सुनाते नजर आएंगी।
आने अपने शो में आप देखेंगे कि, प्रेम की मां राही को चुनरी देंगी और जैसे ही वो वहां से निकलेगी दूसरी ओर से उनका बेटा प्रेम आता हैं, दोनो एक दूसरे को नही देख पाते।
फिर राही वो चुनरी प्रेम को देती हैं। प्रेम को चुनरी लेते ही अपनेपन का अहसास होगा। प्रेम की मां दयालु और भावुक स्वभाव की नजर आएंगी।
वही आगे शो में प्रेम की मां के बाद अब उनकी एंट्री होगी। आगे देखने को मिलेगा जब अनुपमा मंदिर जा रही होती हैं।
तभी एक कार तेजी से धक्का मारते हुए निकलती। और अनुपमा को बहुत गुस्सा आ जाएगा। अनुपमा आवाज देकर उस कार वाले को रोकती हैं और माफी मांगने को कहती हैं।
लेकिन उसमें बैठी औरत माफी मांगने की जगह नोटो की गड्डी निकाल कर देने लगती हैं, इससे अनुपमा का गुस्सा बढ़ जाता हैं।
अनुपमा अपने बैग से एक का सिक्का निकालती हैं और उस औरत के हाथ में रख कर कहती हैं ये लो अब ये हो गए एक लाख एक रुपये जो मैं आपको देती हूं।
आपको बता दें ये औरत कोई और नही बल्कि प्रेम की दादी होंगी। अब आगे कहानी क्या मोड़ लेगी ये देखना दिलचस्प होगा।
Explore