टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, गौतम पराग से शादी के बाद उनका मुंबई वाला शोरूम खोलने के लिए कहेगा तो वहीं अनिल प्रेम से शादी के बारे में पूछेगा.
जिस पर वह कहेगा कि वह लेट हो रहा है, जिसके बाद पराग प्रेम को ताना मारेगा. वहीं अंश जॉब इंटरव्यू के लिए कोठारी मेंशन में एंट्री लेगा, जिसके बाद पराग प्रेम से कहेगा कि क्या अब वह लेट नहीं हो रहा है.
वहीं पराग अंश को जॉब दे देगा, तब बा पराग से कहेगी कि उसने ये ठीक नहीं किया क्योंकि वह अनुपमा के परिवार के साथ कोई और रिश्ता जोड़ना नहीं चाहती है.
इसके बाद ख्याति और प्रेरणा अंश से चाय के लिए पूछती हैं, जिसकी वजह से मोटी बा भड़क जाती हैं. शो के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा, मिट्टी का पॉट गिर जाता है, जिसकी वजह से प्रेम को मोटी बा की सच्चाई पता चल जाती है.
वो जैसे ही मोटी बा के कमरे में जाता है तब पराग और वसुंधरा की बात सुन लेता और बुरी तरह से टूटकर बिखर जाता है. जिसके बाद शादी के बाद प्रेम, राही के साथ अलग घर में रहने का फैसला करता है.
शो में आप आगे देखेंगे कि, वसुंधरा की बात सुनकर प्रेम सोचेगा कि उसे कितना बड़ा धोखा मिला है, वह मोटी बा की बीमारी को लेकर गिल्ट में था और खुद पर अपना गुस्सा उतारने लगेगा.
जिसके बाद वह राही के पास जाएगा और उसे नया घर दिखाएगा और कहेगा कि शादी के बाद वह दोनों इसी घर में रहेंगे. वहीं राही को सारी सच्चाई बता देगा और उसे बताएगा कि मोटी बा ने उसे धोखा दिया है.
जब राही प्रेम को समझाने की कोशिश करेगी तो वह फफककर रोने लगेगा और अपने बचपन को याद करते हुए बताएगा कि कैसे पराग कोठारी ने उसकी मां को धोखा दिया था.
जिसकी वजह से उसकी मां डिप्रेशन में पहुंच गई और उन्होंने सुसाइड कर लिया. ये सारी बातें याद कर वह राही के सामने बुरी तरह से रोने लगेगा.