इस बड़े कांड में जेल पहुंचेगा प्रेम, देखिए शो में आगे क्या हुआ

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि, वरुण की कार का एक्सीडेंट हो जाएगा. पुलिस हिट एंड रन के केस में प्रेम और वरुण दोनों को गिरफ्तार कर ले जाएगी.
वही दूसरी तरफ पुलिस थाने में वरुण दावा करेगा कि प्रेम कार चला रहा था और उससे एक्सीडेंट हुआ है.
शो में आगे देखेंगे कि, रजनी सही समय पर आकर प्रेम और वरुण की मदद करने वाली है.
अनुपमा रजनी और वरुण को आपस में बात करते हुए देख लेगी. ऐसे में अनुपमा को लगेगा कि जैसे रजनी उससे कुछ छिपा रही है.
पराग और रजनी के दोबारा मिलने की खबर सुनकर वसुंधरा का दिमाग खराब हो जाएगा.
पराग खुलासा करके वसुंधरा को बताएगा कि रजनी चाहे तो उसे एक मिनट में बर्बाद कर सकती है.
वही आगे वसुंधरा पराग से कहेगी कि रजनी से केवल काम तक का ही मतलब रखना है.
रजनी की वजह से जल्द ही वसुंधरा का बीपी बढ़ने वाला है. वसुंधरा को इस बात का डर सतने लग जाएगा.
टीवी सीरियल में आप देखने वाले है कि रजनी की वजह से उसके परिवार की इज्जत नीलाम न हो जाए.