Anupama 10 Sep 2023: स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा में पाखी के गायब होने से पूरा परिवार परेशान है। बरखा अनुपमा से कहती हैं कि अधिक ने कुछ नहीं किया है।
लेकिन अनुपमा अधिक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाती है।
पुलिस अधिक को गिरफ्तार कर लेती है। इधर पुलिस को एक लड़की की डेड बॉडी मिलती है जो पाखी से मैच करती है।
अनुज बॉडी की पहचान के लिए पुलिस स्टेशन जाता है। घर पर वनराज, अनुपमा और बाकी लोगों का रो-रोकर बुरा हाल होता है।
अनुज घरवालों को बताता है कि वो बॉडी पाखी की नहीं थी। इस बात से सभी को राहत की सांस आती है। पुलिस अधिक को छोड़ देती है और कहती है कि अधिक बेगुनाह है।
अधिक खुद को नुकसान पहुंचाते हुए कहता है कि वो कभी भी पाखी पर हाथ नहीं उठाएगा। उसे अपनी गलती का एहसास होता है।
अधिक की आंखों में पछतावा देखकर अनुपमा उसे घर ले आती है। अधिक और अनुपमा मिलकर पाखी के गुनेहगार को ढूंढने का फैसला करते हैं।
रोमिल घरवालों की बात सुनकर डर जाता है। वो अपने दोस्त से कहता है कि उसे इस परेशानी से जल्द से जल्द निकाले।
शो के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज पुलिस को कपाड़िया मेंशन में लेकर आता है।
पुलिस की बात सुनकर रोमिल काफी डर जाता है। क्या रोमिल है पाखी का असली किडनैपर। शो के अपकमिंग ट्विस्ट को देखने के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा।