टीवी शो अनुपमा (Anupama) में मेकर्स धमाकेदार ट्विस्ट लेकर आने वाले हैं। मेकर्स शो की कहानी में लीप लाने के लिए शो की स्टोरी लाइन को उसी तरह से बढ़ा रहे हैं।
अनुज के वापस नहीं आने के बाद अनुपमा कहती हैं कि वो कोई मोम की गुड़िया नहीं जो टूट जाएगी। इधर वनराज और काव्या में खूब झगड़ा होता है।
काव्या वनराज से सभी रिश्ते तोड़कर घर छोड़कर जाने की बात कहती हैं। वनराज काव्या से कहता है कि अगर वो इस घर को छोड़कर निखिल के पास वापस जा रही हैं तो कभी उसकी जिंदगी में वापस न आए।
काव्या घर छोड़कर जाते समय कहते हैं कि ये मेरी बद्दुआ है कि तुम हमेशा के लिए अकेले रह जाओगे। इन बातों को सुनने के बाद वनराज को हार्ट अटैक आ जाता है।
लीला अनुपमा से कहती हैं कि वनराज को हार्ट अटैक आया है। अनुपमा वनराज से मिलने अस्पताल आती हैं।
वनराज होश में आते ही सबसे पहले अनुपमा के बारे में पूछता है। लीला वनराज को बताती हैं कि अनुपमा भी तुमसे मिलने आई है।
अस्पताल में अनुपमा सभी घरवालों का ध्यान रखती हैं। पाखी अनुपमा से माफी मांगती है कि वो अनुज को वापस नहीं लेकर आ पाई।
अनुपमा पाखी से कहती हैं कि जरूर नहीं हैं कि हमेशा आपको प्यार के बदले प्यार ही मिले।
वो पाखी से कहते है कि तुम काव्या से नफरत मत करना। क्योंकि उसकी वजह से वनराज को हार्ट अटैक आया है।