खुद की षड्यंत्र में फंसी वसुंधरा, अनुपमा ने बजाई तगड़ी बैंड

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि प्रार्थना की गोदभराई की रस्म में वसुंधरा गौतम पर प्यार लुटाने वाली है.
वसुंधरा अंश के सामने गौतम को को प्रार्थना के बच्चे का बाप बताने वाली है. वसुंधरा गौतम से गोद भराई की रस्म में बैठने को भी कहने वाली है.
गौतम बेशर्म की तरह प्रार्थना के पास बैठने की कोशिश करेगा. इसी बीच अनुपमा लात मारकर गौतम को गिराने वाली है.
वसुंधरा की ये हरकत अनुपमा को जरा भी पसंद नहीं आएगी. गौतम को धूल चटाने के बाद अनुपमा को वसुंधरा के साथ जबरदस्त झगड़ा होने वाला है.
अनुपमा ऐलान करेगी कि प्रार्थना के बच्चे का बाप अंश है. उसका गौतम से कोई लेना देना नहीं है. अनुपमा की बातें सुनकर वसुंधरा की बोलती बंद हो जाएगी.
शो में आगे देखेंगे कि वसुंधरा से लड़ने के बाद अनुपमा अपने घर जाने वाली है, यहां पर किंजल और तोषु के बीच भी मतभेद होने वाले हैं.
किंजल और तोषु की घर में लड़ाई होगी. अपने मां बाप को चूहे बिल्ली की तरह झगड़ते देखकर परी का दिमाग खराब होगा.
परी सबके सामने किंजल और तोषु को एक दूसरे से तलाक लेने के लिए कहने वाली है.
परी की बातें सुनकर किंजल और तोषु को सदमा लग जाएगा. वहीं दूसरी तरफ वसुंधरा की वजह से अंश का भी दिमाग खराब होने वाला है.