Anupama 10 January 2024: अनुज का होगा एक्सीडेंट, अपनी ही मां को जलील करेगी आध्या
सीरियल 'अनुपमा' में अनुपमा अपने सपनों की उड़ान भरने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अनुपमा ने रो रोकर अपनी नौकरी को वापस पा लिया है।
Anupama 10 January 2024: अनुज का होगा एक्सीडेंट, अपनी ही मां को जलील करेगी आध्या
वहीं अनुज अब भी खुद को अनुपमा की यादों से खुद को दूर नहीं कर पा रहा है। सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, अनुपमा टैक्सी लेकर बाहर जाती है।
Anupama 10 January 2024: अनुज का होगा एक्सीडेंट, अपनी ही मां को जलील करेगी आध्या
इस दौरान अनुज भी उसके कैफे के बाहर कॉफी पीता है। अनुज और अनुपमा दोनों को ही एक दूसरे के होने का एहसास होता है।
Anupama 10 January 2024: अनुज का होगा एक्सीडेंट, अपनी ही मां को जलील करेगी आध्या
ऐसे में अनुज अचानक टैक्सी के मिरर में अनुपमा को देखता है। अनुज की ये नजर उस पर नई कयामत लाने वाली है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुपमा की वजह से अनुज का एक्सीडेंट हो जाएगा। अनुपमा अनुज को लेकर अस्पताल भागेगी।
यहां पर आद्या भी पहुंच जाएगी। अनुज की हालत देखकर आद्या के मुंह से मां शब्द निकलेगा। आद्या का ये हाल देखकर अनुपमा का दिल पसीज जाएगा।
अनुपमा भी ये बात जान जाएगी कि आद्या उसकी ही छोटी अनु है। इसी बीच देविका अनुपमा के पास पहुंच जाएगी।
देविका अनुपमा को सहारा देगी। जल्द ही अनुज को भी होश आ जाएगा। देविका अनुज को बताएगी कि किस तरह से अनुपमा अमेरिका में आकर फंस गई।
अनुपमा को अपनी नजरों के सामने देखकर आद्या का खून खौल जाएगा। आद्या अनुज को श्रुति के साथ शादी करने के लिए मजबूर करेगी।
इतना ही नहीं आद्या आननफानन अनुज की शादी भी फिक्स करवा देगी। दूसरी तरफ अनुपमा की मुलाकात तोषु और किंजल से होगी।
किंजल और तोषु को पता चल जाएगा कि अनुपमा अमेरिका में एक वेटर का काम कर रही है। ऐसे में तोषु और किंजल अनुपमा से नजरें चुराएंगे।
तोषु और किंजल इस बात को छिपाने की कोशिश करेंगे कि उनकी मां एक वेटर है। ये बात जानकर अनुपमा को जोरदार धक्का लगेगा।
इसी बीच अनुज न चाहते हुए भी श्रुति को शादी के लिए प्रपोज कर देगा। जिसके बाद आद्या अनुज और श्रुति की शादी की तैयारी शुरू कर देगी।