सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में शुरू हुआ बवाल खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अनुपमा की जिंदगी अमेरिका में भी झंड हो चुकी है।
अनुपमा को समझ नहीं आ रहा है कि वो कैसे अपने अतीत से पीछा छुड़वाए। सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, अनुज अनुपमा से मिलने के बाद अपने घर आता है।
यहां अनुज को याद आता है कि कैसे यशदीप अनुपमा को सपोर्ट कर रहा था। अनुज को शक होने लगता है कि अनुपमा और यशदीप के बीच कुछ चल रहा है।
वहीं श्रुति का जन्मदिन भूल जाने की वजह से आद्या अनुज की क्लास लगाती है। अनुपमा के आंसू रोकने के लिए यशदीप भी उसे अपने टूटे दिल की कहानी सुनाता है।
यशदीप की बातें सुनकर अनुपमा अनुज से मिलने का फैसला करती है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और बम फूटने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, अनुज श्रुति को सरप्राइज देने के लिए बर्थडे पार्टी का आयोजन करेगा। पार्टी से ठीक पहले अनुज अनुपमा से मिलने का फैसला करेगा।
अनुपमा एक रेस्टोरेंट में अनुज का इंतजार करेगी। अनुज झूठ बोलकर अनुपमा के पास जाएगा। किस्मत से श्रुति भी उसी रेस्टोरेंट में पहुंच जाएगी जहां अनुज और अनुपमा मिलेंगे।
श्रुति अनुज और अनुपमा को साथ देखकर चौंक जाएगी। ऐसे में अनुपमा मामले को संभाल लेगी।
जिसके बाद अनुज श्रुति के साथ सगाई करने का फैसला करेगा। इसी बीच वनराज को अनुपमा और अनुज के बारे में पता चलेगा।
तोषु वनराज को पूरी बात बताएगा। वनराज अमेरिका जाने का फैसला करेगा। अनुज की सगाई में वनराज अनुपमा का राज श्रुति के सामने खोल देगा। वनराड की चालाकी की वजह से अनुज की सगाई टूट जाएगी।
जिसके बाद वनराज अनुपमा की नौकरी को खाने की कोशिश करेगा। वनराज दावा करेगा कि वो अनुपमा को अपने साथ इंडिया वापस ले जाकर ही दम लेगा।