Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 10 February 2024:  सवि और ईशान की वजह से कॉलेज में  होने वाला है बड़ा बवाल, अब शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में ईशान सवि को समझने लगा है। यही वजह है जो ईशान सवि को सपोर्ट करने का कोई भी मौका हाथ से नहीं जाने देता है।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 10 February 2024:  सवि और ईशान की वजह से कॉलेज में  होने वाला है बड़ा बवाल, अब शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में अब तक आपने देखा, सुरेखा के मना करने के बाद भी सवि कॉलेज जाती है।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 10 February 2024:  सवि और ईशान की वजह से कॉलेज में  होने वाला है बड़ा बवाल, अब शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट
यहां पर धुर्वा सबके साथ मिलकर सवि की बेइज्जती करती है। इसी बीच ईशान सही समय पर सवि के पास आ जाता है।
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin 10 February 2024:  सवि और ईशान की वजह से कॉलेज में  होने वाला है बड़ा बवाल, अब शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट
ईशान सभी लोगों की अच्छे से क्लास लगाता है। रीवा भी सजधजकर कॉलेज पहुंच जाती है। दूसरी तरफ यशवंत सवि और ईशान का रिसेप्शन करवाने का फैसला करता है।
सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' की कहानी में आप देखेंगे, सवि का भूख के मारे बुरा हाल हो जाएगा। भूट मिटाने के लिए सवि पानी पीएगी।
सवि को पानी पीते देखकर ईशान सवि को टमाटर खाने के लिए देगा। ईशान सवि को समझाएगा कि जब भी कोई दिक्कत आए तो वो उसे फोन कर सकती है।
सवि ईशान की बात मानने से इनकार कर देगी। ईशान सवि को याद दिलाएगा कि वो अब भी उसका पति है।
सवि से बात करने के बाद ईशान यशवंत को फोन करके सारी बात बताने की कोशिश करेगा। हालांकि यशवंत का फोन न लगने की वजह से ईशान ऐसा नहीं कर पाएगा।
कॉलेज के सारे टीचर रीवा और ईशान का स्वागत करने की तैयारी करते हैं। इस दौरान सबको पता चलता है कि रीवा और ईशान की शादी नहीं हुई है। कॉलेज के टीचर जश्न के बारे में ईशान को नहीं बताएंगे।
हालांकि बैनर गिर जाने की वजह से ईशान और रीवा को सब कुछ पता चल जाएगा। इसी बीच यशवंत का फोन ईशान के पास आएगा।
यशवंत रिसेप्शन होने तक शादी की बात सबसे छिपाने के लिए कहेगा। इसी बीच सवि की टमाटर वाली वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएगी।