सीरियल में आप देखेंगे कि, अनुपमा को जल्द ही इस बात की भनक लग जाएगी कि अनुज जिंदा है.
अनुपमा चॉल की लड़ाई छोड़कर अनुज की तलाश में निकल जाएगी. अनुपमा अनुज को तलाशने में जी जान लगाने वाली है.
अनुज की तलाश में निकली अनुपमा एक हादसे का शिकार होने वाली है.
अनुपमा की इस हादसे में याददाश्त चली जाएगी. अनुपमा अपने परिवार के किसी भी शख्स को पहचान नहीं पाएगी.
वही याददाश्त जाने के बाद अनुपमा चाहकर भी अनुज को पहचान नहीं पाएगी.
ख्याति की जिंदगी में भी बड़ा भूचाल आने वाला है. ख्याति को पता चल जाएगा कि पराग की एक्स उसकी जिंदगी में आ चुकी है.
राही के पीछे उसका टीचर पड़ने वाला है. ये आदमी राही पर गंदी नजर डालेगा.
रजनी के बच्चों की एंट्री होने वाली है. रजनी के बच्चे आते ही उससे नफरत करना शुरू कर देंगे.
मुंबई में प्रेम और राही को रोमांस करने का मौका मिलने वाला है. वही प्रेम और राही की वसुंधरा से लड़ाई भी होने वाला है.
चॉल की वजह से अनुपमा और रजनी का आमना सामना होने वाला है. पराग की वजह से रजनी चॉल तोड़े में जुट जाएगी.