शो "अनुपमा" में आया एक साथ दो बड़ी मुसीबत

टीवी सीरियल में आप देखेंगे कि ईशानी अपनी मां को फोन करने की कोशिश करती है. हालांकि ईशानी का फोन पाखी नहीं उठा पाती है.
सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, प्रेम औ राही गलतफहमी दूर होते ही एक दूसरे के साथ रोमांस करेंगे.
राही प्रेम की बाहों में समय बिताने वाली है. इसी बीच अनुपमा को पता चलेगा कि ईशानी गायब हो गई है. ये बात जानकर अनुपमा को सदमा लग जाएगा.
वरुण और भारती की शादी की रस्में ईशानी की वजह से रुकने वाली हैं. अनुपमा वरुण और भारती की शादी को रोककर ईशानी की तलाश में निकल जाएगी.
शो में दिखाया जाएगा कि ईशानी को पुलिस गिरफ्तार करके लेकर जाने वाली है. पुलिस के आगे ईशानी की हालत खराब हो जाएगी.
शो में इसी बीच राही अपने ही घर से गायब हो जाएगी. दिवाकर राही को उसके घर से ही उठाकर ले जाएगा.
राही के गायब होते ही प्रेम के होश उड़ने वाले हैं. वहीं प्रेरणा इस मौके का फायदा उठाने वाली है.
खबर तो ये तक आ रही है कि मौका मिलते ही रजनी अनुपमा से पेपर्स पर साइन करवा लेगी.
शो में दिखाया जाएगा कि पेपर्स पर साइन होते ही रजनी वरुण और भारती की शादी को तोड़ने का ऐलान कर देगी.