टीवी का हाईवोल्टेज ड्रामा वाला शो अनुपमा इन दिनों काफी दिलचस्प होते जा रहा है.
प्रेम राही का जन्मदिन मनाने के लिए उसे रोमांटिक सरप्राइज देगा और परी, अनिल राजा और बादशाह मिलकर राही के हाथ तोहफों से भर देंगे.
ख्याति सभी को राही का जन्मदिन मनाते हुए देखकर गुस्सा हो जाएगी और सजावट को तहस नहस कर देगी.
माही ख्याति से कहेगी कि प्रेम तो राही का जन्मदिन मनाना ही नहीं चाहते थे, लेकिन राही की जिद के आगे प्रेम झुक गया.
पराग राही को एक तोहफा देगा और उसका एडमिशन पंडित मनोहर की डांस एकड़मी में करा देगा, जिसके लिए मुंबई जाना होगा.
राही पराग के तोहफे से खुश हो जाएगी और प्रेम संग मिलकर मुंबई जाने की तैयारी करेगी.
अनुपमा को पंडित मनोहर के घर में खाना बनाने का काम मिलेगा.
अनुपमा की वीडियो वायरल होने के बाद मोहल्ले की सभी औरतें अनुपमा को पिटेंगी और अनुपमा डर के मारे अंदर भाग जाएगी.