टीवी सीरियल अनुपमा में इस समय कहानी शो के हर किरदार के इर्द-गिर्द घूम रही है। एक तरफ अनुपमा अपनी सास मालती देवी और जेठानी बरखा की चालाकी से परेशान हैं।
तो दूसरी तरफ पाखी, बा और डिंपल मुसीबतें बढ़ा रहे हैं। अब नये ट्रैक के मुताबिक छोटी अनु भी अपनी माँ से नफरत करने लगी है।
दरअसल, छोटी अनु के स्कूल में पेरेंट्स मीटिंग है और वो चाहती है पापा अनुज उस प्रोग्राम का हिस्सा बने। यहां अजुन कहते हैं कि वो मम्मी को अपने साथ स्कूल ले जाये।
लेकिन अनुपमा का नाम सुनते ही छोटी अनु जोर से चिल्ला पड़ती है और कहती है कि स्कूल में वो मम्मी को नहीं बल्कि पापा को देखना चाहती है। यहां अनुपमा का दिल टूट जाता है।
दूसरी सीन में वनराज बहू डिंपी पर नज़र रखे हुए है ताकि वो टीटू से नहीं मिल सके। वनराज बहू को गाड़ी से छोड़ने जाते हैं तभी डिलीवरी बॉय को टीटू समझ लेते हैं।
वहीं अब पाखी भी डिंपी के खिलाफ सबूत जुटाने में लग गई है और आगे आने वाले एपिसोड में उसे रंगे हाथों टीटू के साथ पकड़ लेती है।
यहां वनराज भी पहुंच जायेगा और बहू को उसके दोस्त के सामने फटकार लगाएगा। लेकिन अनुपमा मौके पर पहुंच कर डिंपी का समर्थन करती है।
लेकिन वनराज चिल्ला कर अनुपमा को अपने परिवार से दूर रहने की सलाह देता है। यहां वनराज का ऐसा रूप देख कर अनुपमा हैरान हो जाती है।
पाखी अब बा के साथ मिलकर डिंपी का जीना मुश्किल करने वाली है। बात इतनी बढ़ जाएगी कि डिंपी को अपना ससुराल छोड़ना पड़ता है।
यहां अनुपमा फिर से डिंपी की मदद के लिए आएगी और उसे अपने घर में जगह देगी। लेकिन मालती देवी और बरखा को फिर से दिक्कत होने लगेगी।
आगे ये भी दिखाया जायेगा कि अनुपमा सुन लेगी कि सास मालती देवी और बरखा उसे अनुज के पैसों की लालची बतायेंगे।
ये सुनने के बाद अनुपमा एक बार सब को याद दिलाएगी की वो अपने पति के पैसों को इस्तेमाल करे या बर्बाद कर दे इससे किसी को कोई मतलब नहीं होना चाहिए।