सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक के बाद एक बदलाव आ रहे हैं। अनुपमा एक फिर से अनुज का सामना कर चुकी है। अनुज को देखने के बाद से ही अनुपमा का फिर से रोना शुरू हो गया है।
सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, आद्या को इस बात का डर सताने लग जाता है कि कहीं अनुपमा फिर से उसके घर में न आ जाए।
आद्या को ये भी लगता है कि श्रुति अनुपमा के लिए अनुज को छोड़कर चली जाएगी। वहीं तबियत ठीक होने के बाद अनुपमा रेस्टोरेंट पहुंच जाती है। यहां पर श्रुति अनुज के साथ अनुपमा से बातें करेगी।
श्रुति दावा करेगी कि वो अनुज के साथ शादी करने वाली है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और ट्विस्ट आने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, श्रुति अनुपमा से उसकी शादी की कैटरिंग करने के लिए कहने वाली है।
श्रुति की बातें सुनकर अनुज और अनुपमा का दिल टूट जाएगा। अनुज और श्रुति अनुपमा के पास से निकल जाएंगे।
जाने से पहले अनुज श्रुति के सामने बहाना बनाएगा। अनुज दावा करेगा कि वो एक मीटिंग के लिए जा रहा है।
अनुज श्रुति को छोड़कर अनुपमा से मिलने पहुंच जाएगा। अनुज के बदले व्यवहार को देखकर श्रुति परेशान हो जाएगी।
श्रुति भी अकेले में समय बिताने के लिए निकल जाएगी। रास्ते में श्रुति अनुज और अनुपमा को साथ देखने वाली है। अनुज और अनुपमा को साथ देखकर श्रुति के होश उड़ने वाली है।
श्रुति को लगेगा कि अनुज और अनुपमा के बीच कुछ चल रहा है। श्रुति शादी से पहले ही अनुज पर शक करने लगेगी।
वहीं दूसरी तरफ डिंपल टीटू के साथ शाह हाउस छोड़कर भाग जाएगी। डिंपल के जाने से वनराज के परिवार की नाक कट जाएगी।
वहीं पाखी भी अधिक की वजह से कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाएगी। इन सब लोगों की वजह से एक बार फिर शाह हाउस में हंगामा मच जाएगा।