सीरियल 'अनुपमा' की कहानी एक बार फिर से अनुज और अनुपमा को करीब ला रही है। अनजाने में श्रुति अनुज और अनुपमा के मिलन का जरिया बन रही है।
सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, अधिक मौका पाते ही पाखी के पास पहुंच जाता है। यहां पर अधिक अपनी बेटी को देखकर रोने लग जाता है।
बा अधिक को अपनी बेटी के साथ समय बिताने का मौका देती है। ये बात जानते ही पाखी चिढ़ जाती है।
पाखी बिना देर किए अधिक को अपनी बेटी से अलग कर देती है। इतना ही नहीं पाखी अधिक को घर से भी बाहर कर देती है।
वहीं अनुपमा आद्या की बर्थडे पार्टी के लिए खाना बनाती है। अनुपमा को अपने घर में देखकर घबरा जाती है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक बड़ा धमाका होने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, आद्या के जन्मदिन को खास बनाने के लिए अनुज भी घर से निकल जाएगा। वहीं अनुपमा आद्या के बर्थडे को खास बनाने के लिए डांस करेगी।
अनुपमा को डांस करते हुए देखकर आद्या को पैनिक अटैक पड़ जाएगा। आद्या को अपना अतीत याद आने लग जाएगा।
श्रुति फोन पर अनुज को ये बात बताएगा। अनुज सब कुछ छोड़कर आद्या के पास चला जाएगा। वहीं अनुपमा भी अपने घर के लिए रवाना हो जाएगी।
इस बार भी अनुज और अनुपमा का सामना नहीं होगा। दूसरी तरफ बेइज्जती होने के बाद अधिक अपने घर पहुंच जाएगा।
अधिक फैसला करेगा कि वो अपनी बेटी का कस्टडी पाखी से लेकर रहेगा। अपनी बेटी को हासिल करने के लिए अधिक कोर्ट के दरवाजे खटखटाएगा। पाखी कोर्ट में अधिक को ही गलत साबित कर देगी।
अधिक को हराने के लिए पाखी हर हद पार कर जाएगी। वहीं आद्या अनुपमा को देखकर पगलाने वाली है।
वो जबरदस्ती अनुज की शादी श्रुति के साथ करवा देगी। अनुज को समझ ही नहीं आएगा कि आद्या उसकी शादी रातों रात क्यों करवा रही है।