टीवी सीरियल अनुपमा हर दिन नई उलझनों के साथ दर्शकों का ध्यान खींचता है.
सविता ने अनुपमा पर चोरी का शक जताया, कहती है उसमें हत्या करने की ताकत नहीं है.
जसप्रीत अनुपमा का सपोर्ट करती है, लेकिन सविता उससे अनुपमा की असली पहचान जानने को कहती है.
भारती घर लौटकर बताती है कि मंगेश ने शादी पर फिर सोचने को कहा, जिससे वह टूट जाती है.
अनुपमा को बार-बार अतीत की यादें सताती हैं, जैसे आर्यन की मौत और अनुज का प्यार.
इधर शाह हाउस में मीता राजा के स्वागत की तैयारी में जुटी है, वहीं घर के सदस्य एक-दूसरे को ताने मारते हैं.
राही के घरेलू कामों को लेकर माही और ख्याति के बीच बहस होती है, प्रेम राही का साथ देता है.
अनुपमा एक अमीर परिवार के लिए खाना बनाती है, लेकिन घर का सदस्य उसके साथ बदसलूकी करता है.
साथ ही राही अपने मां अनुपमा के मारपीट का वायरल वीडियो देख कर उनका पता करने में जुट जाती है.