Anupama 06 June 2023: अब 'बा' की बढ़ने वाली है मुसीबत?, डिंपल की मां को लीला ने किया खूब जलील...

किंजल डिंपी से कहती है कि वह दुल्हन के रूप में काफी खूबसूरत लग रही है. किंजल डिंपी से ये भी कहती है कि उसने शाह हाउस में बहू बनकर नहीं अनुपमा की बेटी के रूप में आई है,
इसलिए वह डिंपी को अपनी बहन के तौर पर देखती है ना कि देवरानी के तौर पर. डिंपी इस दौरान किंजल की बात तो सुनत है लेकिन उसके दिमाग में बरखा की दी हुई सलाह ही घूमती रहती है.
किंजल इस दौरान उसे समझातएगी कि कैसे घमंडी नहीं होना चाहिए और अपने ससुराल वालों को अपने परिवार के रूप में पूरे दिल से अपने सभी मुद्दों को भूलकर स्वीकार करना चाहिए.
इस पर डिंपी सोचती है कि किंजल प्यारी है, लेकिन वह नहीं है और वह अपनी सोच नहीं बदलेगी.
इध लीला भैरवी से मेहमानों को जूस सर्व कराती है. कांता जब ये देखती है तो वो गुस्से से लाल हो जाती है.वह भैरवी के पास आकर उसे मीनू के साथ खेलने के लिए कहेगी. इसके बाद वह लीला से सवाल करती है कि वह मीनू और भैरवी के बीच अंतर क्यों करती है.
लीला कहती है कि मीनू प्रिय है और भैरवी एक अजनबी है. कांता कहती हैं कि उन्हें बच्चों के बीच अंतर करना चाहिए. इस बीच अनुपमा आएगी और उन्हें किसी तरह शांत कराएगी.
इधर शादी के दौरान लीला पूरे समय उस चोर पर निगाहें बनाई रखेगी जो शादी में सबसे छिपकर घूम रहा था. आखिरकार वह उसे पकड़ लेगी और सबके सामने खूब सुनाएगी. इस दौरान चौर के बैग से कुछ कपड़े नीचे गिर जाएंगे जिन्हें डिंपल पहचान लेगी.
इसके बाद खुलासा होगा कि वो चोर कोई और नहीं डिंपल की मां है जो बेटी की शादी में शामिल होने के लिए आई थी. हालांकि इसके बाद लीला डिंपी की मां को खूब खरी खोटी सुनाती रहती है.
ये बात डिंपल को नागवार गुजरती है और वो ये दिल में बैठा लेती है कि उसकी मां को लीला ने जलील किया था. लगता है अब लीला के लिए मुसीबतें बढ़ने वाली हैं.