लीप के बाद अनुपमा की कहानी ने जबरदस्त मोड़ ले लिया है. आज के एपिसोड में आप देखेंगे ये दिलचस्प मोड़.
आर्यन और ईशानी की तरह अब तोषु भी नशे की गिरफ्त में आता नजर आएगा. उसकी हालत देखकर अनुपमा टूट जाएगी और अनु की रसोई भी बंद होने की कगार पर होगी.
तोषु की बर्बादी से घर टूट जाएगा. रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना भी मुश्किल हो जाएगा. बड़ों को फिर से जिम्मेदारी उठानी पड़ेगी.
मुंबई में काम करते हुए एक घर का मालिक अनुपमा पर आरोप लगाएगा, उसकी पत्नी सबके सामने उसे बदनाम कर देगी. लोग वीडियो बनाने लगेंगे, अनुपमा बेइज्जती से रो पड़ेगी.
ख्याति के साथ मिलकर माही राही की जिंदगी को तबाह करने पर तुली है. प्रेम को पाने की चाहत में वह हर हद पार करने वाली है.
परिवार को चलाने की जिम्मेदारी अब सिर्फ किंजल पर होगी. वह ऑफिस और घर दोनों को संभालने की जद्दोजहद में फंस जाएगी.
शाह हाउस में बाबूजी हर चीज़ में अनुपमा को मिस करेंगे. वे कहेंगे कि अनुपमा ही इस टूटते परिवार को जोड़े रखती थी.
पराग राही को अपने सपने पूरे करने का मौका देगा. वह डांस एकेडमी खोलने की सलाह देगा, जिससे राही में नई उम्मीद जागेगी.
मेट्रो में टिफिन बांटते हुए लड़कियां अनुपमा से पूछेंगी कि वह ये सब क्यों करती हैं. अनुपमा जवाब देगी दो स्वर्गदूतों के लिए.
सविता अनुपमा को ताना मारती है कि इतने महीने में कोई मिलने नहीं आया.