Anupama 05 January: अनुज और अनुपमा का होने वाला है मिलन, कहानी में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अनुपमा ने एक बार फिर से सफलता की सीढ़ियां चढ़ना शुरू कर दिया है। अनुपमा एक बार फिर से अपने कदम आगे बढ़ा रही है।
Anupama 05 January: अनुज और अनुपमा का होने वाला है मिलन, कहानी में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट
अमेरिका में अनुपमा मन लगाकर काम कर रही है। हालांकि अनुपमा ये नहीं जानती कि उसकी जिंदगी में जल्द ही एक नया तूफान आने वाला है।
Anupama 05 January: अनुज और अनुपमा का होने वाला है मिलन, कहानी में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट
सीरियल 'अनुपमा' में अब तक आपने देखा, अनुपमा का बॉस उसे खाना बनाने का मौका देता है। अनुपमा अपने बॉस को शानदार खाना खिलाती है। खाना खाते ही बॉस अनुपमा को प्रमोट कर देता है।
Anupama 05 January: अनुज और अनुपमा का होने वाला है मिलन, कहानी में आने वाला है बड़ा ट्विस्ट
इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक नया ट्विस्ट आने वाला है। सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, आद्या के जन्मदिन को खास बनाने के लिए श्रुति अनुपमा को इनवाइट करेगी।
अनुपमा शेफ बनकर अनुज के घर पहुंच जाएगी। आद्या घर का दरवाजा खोलेगी। अनुपमा को घर के बाहर देखकर आद्या की हालत खराब हो जाएगी।
आद्या अनुपमा को अनुज से दूर करने की कोशिश करेगी। दूसरी तरफ वनराज डिंपल को परेशान करना शुरू कर देगा।
वनराज ऐलान करेगा कि डिंपल उसके खिलाफ नहीं जा सकती। अगर उसने अपने प्यार को चुना तो शाह हाउस से बाहर जाना होगा। ऐसे में डिंपल बुरी तरह घबरा जाएगी।
वहीं काव्या डिंपल का साथ देगी। डिंपल को काव्या भाग जाने के लिए भड़काने वाली है। काव्या डिंपल को अपना प्यार चुनने के लिए बोलेगी।
वनराज की वजह से डिंपल कोई भी फैसला नहीं ले पाएगी। ऐसे में काव्या वनराज को सबक सिखाने का फैसला करेगी। काव्या अनुपमा को वापस बुलाने का फैसला करेगी।
अनुपमा को शाह हाउस में लाने के लिए काव्या अमेरिका रवाना हो जाएगी। वहीं एक बार फिर मालती अनुपमा की जिंदगी में एंट्री करने वाली है।
मालती आते ही अनुज और श्रुति की शादी फिक्स कर देगी। आद्या के कहने पर मालती ऐसा करने वाली है। हालांकि अनुपमा के आने के बाद ऐसा हो नहीं पाएगा।