सीरियल अनुपमा में इस वक्त काफी सारा ड्रामा देखने को मिला रहा है। सीरियल की कहानी में एस के बढ़कर एक ट्विस्ट नजर आ रहे हैं।
आज के एपिसोड में सीरियल की शुरुआत में दिखाया जाएगा कि अनुपमा यशदीप के घर पर होती है जहां किंजल और तोषू उससे मिलने के लिए आएंगे।
तोषू को इस बात की चिंता सता रही होगी कि यदि अनुपमा बीमारी रही तो वो घर का काम कैसे देखेंगे।
ऐसे में वो अनुपमा से कहेगा कि वो उनके साथ घर चलें, लेकिन यशदीप इस चीज के लिए मना कर देगा। बाद तोषू इस बारे में किंजल से बात करेगा।
किंजल उसे समझाएगी कि उसे इस तरह की हरकते नहीं करनी चाहिए। क्योंकि इस वक्त उसी मां बीमार है।
इसके बाद फिर सीरीयल में दिखाया जाएगा कि वनराज को इस बारे में पता चल जाएगा कि पाखी ने टीटू की मदद अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए ली है। ये सुनकर उसका पार सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा।
वो पाखी को वॉर्निंग देते हुए कहेगा कि वो आज के बाद वो टीटू की मदद बिल्कुल भी नहीं लेग, लेकिन वनराज के गुस्से का पाखी पर किसी भी तरह का कोई असर नहीं होगा।
इसके बाद सीरियल में दिखाया जाएगा कि डिंपी वनराज से काम करने की परमिशन मांगती हुई दिखाई देगी. जिसको लेकर वनराज थोड़ा झिझकता हुआ दिखाई देगा।
उसे इस बात पर यकीन नहीं हो पाएगा कि डिंपी खुद आगे से काम करने की परमिशन मांग रही है।
अगली सुबह फिर वनराज डिंपी को परमिशन मिल जाएगी, लेकिन कुछ शर्तों के साथ। वनराज कहता है कि एकेडमी का सारा काम वो देखेगा।
ये सुनकर डिंपी शॉक हो जाती है। वहीं, अनुज श्रुति के जरिए जोशी बेन यानी अनुपमा के हालचाल पूछेगा।
यशदीप और अनुपमा के पास पाकर अनुज थोड़ा सा अजीब महसूस करेग। यशदीप जब श्रुति से बात कर रह होता है उस वक्त वो बेहोश होती है।