सीरियल 'अनुपमा' में इस समय खूब ड्रामा देखने को मिल रहा है। लीप से पहले शाह परिवार में आग लगी हुई है। शाह परिवार के लोग एक एक करके अनुपमा को परेशान कर रहे हैं।
सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में अब तक आपने देखा, अनुपमा फैसला करती है कि वो मालती को सबक सिखा कर ही दम लेगी।
दूसरी तरफ वनराज काव्या को सबक सिखाने की तैयारी करेगा। वनराज ऐलान करेगा कि वो काव्या के नाजायज बच्चे को नहीं अपनाएगा।
ये बात जानकर काव्या के पैरों तले जमीन खिसक जाती है। इसी बीच सीरियल 'अनुपमा' की कहानी में एक और बखेड़ा खड़ा होने वाला है।
सीरियल 'अनुपमा' के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे, मालची बार बार अनुज के कान भरेगी। मालती की वजह से अनुज अनुपमा को गलत समझने लगेगा।
जल्द ही अनुज और अनुपमा के बीच की दूरियां बढ़ जाएंगी। इसी बीच पाखी एक बार फिर से अनुज के साथ बद्तमीजी करेगी।
इस बार अनुज का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। अनुज पाखी और उसके पति को घर से बाहर फेंकने का फैसला करेगा।
अनुज बिना देर किए पाखी को अपने घर से जाने के लिए कह देगा। पाखी न चाहते हुए भी कपाड़िया हाउस से चली जाएगी। इसके साथ ही पाखी का चैप्टर सीरियल 'अनुपमा' में खत्म हो जाएगा।
इसी बीच अनुज और अनुपमा का तलाक भी हो जाएगा। मालती की वजह से अनुज की आंखों पर पट्टी पड़ जाएगी।
अनुज अनुपमा को भुलाकर किसी और के साथ शादी कर लेगा। वहीं अनुपमा भी अपना खुद का बिजनेस शुरू करने वाली है।
अनुपमा एक बार फिर से खुद के पैर पर खड़ी होगी। अनुपमा साड़ी की दुकान खोलेगी। बिजनेस करते करते अनुपमा अमेरिका चली जाएगी।
अमेरिका जाकर अनुपमा वेटर बन जाएगी। वहां पर अनुपमा रोमिल की मां बनकर रहेगी। वहीं अनुपमा से अलग होने के बाद भी अनुज खुश नहीं रह पाएगा।