Anupama 04 May: खुलने वाला है अनुपमा का भाग्य, होगी खुशियों की बरसात
‘अनुपमा’ के फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज मिलने वाला है। दरअसल, अनुपमा की जिंदगी बदलने वाली है।
Anupama 04 May: खुलने वाला है अनुपमा का भाग्य, होगी खुशियों की बरसात
अनुपमा को जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी मिलने वाली है। जी हां! अभी तक आधिकारिक तौर पर इस बात की पुष्टि तो नहीं हुई है
Anupama 04 May: खुलने वाला है अनुपमा का भाग्य, होगी खुशियों की बरसात
लेकिन सोशल मीडिया पर एक फोटो जरूर वायरल हो रही है।
Anupama 04 May: खुलने वाला है अनुपमा का भाग्य, होगी खुशियों की बरसात
इस फोटो में कहीं-न-कहीं आने वाले ट्विस्ट का हिंट भी मिल रहा है। चलिए आपको इस वायरल फोटो के बारे में बताते हैं।
ये वायरल फोटो ‘अनुपमा’ के सेट की है। इस फोटो में अनुपमा सुपरस्टार चेफ की ट्रॉफी पकड़े नजर आ रही है।
टीवी वर्ल्ड ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए बताया है कि आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा लाख परेशानियों के बाद भी सुपरस्टार चेफ का कॉम्पिटिशन जीत जाएगी।
वह भावुक हो जाएगी। अनुपमा के साथ उसकी पोती परी और बहू किंजल भी सुपरस्टार चेफ के सेट पर मौजूद रहेंगी।
अनुपमा को ट्रॉफी पकड़ा देख उनके फैंस खुश हो गए हैं। वे कह रहे हैं कि अनुपमा ने आखिरकार अमेरिका में अपनी पहली सफलता हासिल कर ली है।
एक फैन ने लिखा, ‘आध्या के डायरी फाड़ने के बाद भी अनुपमा सुपरस्टार चेफ का कॉम्पिटिशन जीत जाती है। वाह! मैं बहुत ज्यादा खुश हूं और अनुपमा के उस एपिसोड का इंतजार कर रही हूं जिसमें ये पल दिखाया जाएगा।’
दूसरे फैन ने लिखा, ‘मेरी अनु का सपना पूरा हुआ।’ तीसरे फैन ने लिखा, ‘अनुपमा जीत गई मतलब स्पाइस एंड चटनी रेस्टोरेंट दोबारा खुल जाएगा। अनुपमा और यशदीप फिर से साथ आ जाएंगे।’