सीरियल अनुपमा की कहानी में अब तक आपने देखा, अनुपमा फैसला करती है कि वो राघव को उसका केस नहीं खोलने देगी. राही के कहने पर अनुपमा अपना फैसला बदल लेती है. इतना सब होने के बाद भी राही अपनी मां को माफ करने के लिए राजी नहीं होती है.
सीरियल अनुपमा की कहानी में आज आप देखेंगे कि, गलती से राही प्रेम के गाल पर किस कर देगी. इस दौरान प्रेम राही को बताएगा कि वो अनुपमा से मिलने जा रहा है.
राही भी प्रेम के साथ अपने घर जाने के लिए राजी हो जाएगी. जाने से पहले प्रेम आर्यन से बात करेगा. इस दौरान प्रेम अपना सामान आर्यन को देगा.
आर्यन प्रेम को बताएगा कि वो माही को प्यार कर बैठा है. ये सारी बातें सुनकर प्रेम घबरा जाएगा. हालांकु प्रेम आर्यन को अपने और माही के बारे में कुछ भी नहीं बताएगा. आर्यन खुलासा करेगा कि वो माही को प्रपोज करने जा रहा है.
अनुपमा राघव से मंदिर में मुलाकात करेगी. राघव का बदला अंदाज देखकर अनुपमा चौंक जाएगी. मंदिर में अनुपमा राघव के साथ पूजा करेगी. इस दौरान वो राघव की भी तारीफ करने वाली है. रास्ते में लोग अनुपमा और राघव को ताने कसना शुरू कर देंगे.
कुछ लोग रास्ते में अनुपमा और राघव की वीडियो बनाएंगे. एक आदमी तो अनुपमा और राघव का नाम बदनाम ही करने लग जाएगा. ये आदमी कहेगा कि आज अनुपमा और राघव साथ जा रहे हैं कल को एक दूसरे का हाथ भी थाम ही लेंगे.
लोगों की बातें सुनकर राघव घबरा जाएगा. वहीं अनुपमा लोगों को अनसुना करने वाली है. जैसे ही अनुपमा घर पहुंचेगी उसकी मुलाकात राही से होगी. राही को देखकर अनुपमा उसे अपने गले लगा लेगी. हालांकि राघव को देखकर राही का दिमाग खराब हो जाएगा.
राघव की वजह से राही अनुपमा से लड़ना शुरू कर देगी. गुस्से में राही अनुपमा के घर से चली जाएगी. वहीं एक फंशन में चोरी होने के बाद लोग किंजल को चोर बताने लग जाएंगे. ऐसे में अनुपमा किंजल का साथ देने वाली है. अनुपमा फंशन में मौजूद सभी लोगों की चेकिंग करवाएगी.
मौका मिलते ही आर्यन माही के पास पहुंच जाएगा. यहां पर एक लंबी स्पीच देने के बाद आर्यन माही को प्रपोज कर डालेगा. आर्यन को अपने प्यार में पागल देखकर माही खुश हो जाएगी.
इस दौरान माही राही के खिलाफ आर्यन के कान भरने वाली है. माही कहेगी कि वो उन दोनों की शादी कभी नहीं होने देगी.